दो दिवसीय समर सॉफ्टटेनिस चैंपियनशिप का शुभारंभ !
देवास - अंतरराष्ट्रीय सॉफ्टटेनिस कोच गौरव कदम ने बताया कि जिला स्तरीय समर सॉफ्टटेनिस चैंपियनशिप पायोनियर पब्लिक मुखर्जी नगर में दिनांक 02 से 03 जून 2023 तक सम्पन्न होगा।आज चैंपियनशिप का शुभारंभ अंतरराष्ट्रीय सॉफ्टटेनिस कोच एवं विश्वामित्र अवार्डी सुदेश सांगते के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुआ।उक्त चैंपियनशिप में शहर के लगभग 100 सॉफ्टटेनिस खिलाड़ी भाग ले रहे हैं।
इस अवसर पर सांगते ने कहा कि" सॉफ्टटेनिस खेल को बढ़ावा देने के लिए इस प्रकार के आयोजन बहुत ही प्रेरणा दायक होते है, जिससे खिलाड़ियों में छुपी प्रतिभा उभरकर सामने आती है।" कार्यक्रम का संचालन प्रीति पवार ने किया।आभार कमल ठाकुर ने माना।
Comments
Post a Comment