भीम आर्मी आजाद समाज पार्टी ने जिले के गांवों में व्याप्त जन समस्याओं को लेकर दिया ज्ञापन !

 



देवास। 
भीम आर्मी आजाद समाज पार्टी ने चरणबद्ध आंदोलन के अंतर्गत बुधवार को आवास योजना के मकान बनाने एवं मूलभूत सुविधाएं दिए जाने की मांग को लेकर कलेक्टर कार्यालय में मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। भीम आर्मी प्रमुख, आजाद समाज पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद एवं प्रदेश कमेटी के निर्देशानुसार शहीद किशन लाल बागरी की स्मृति मे भीम आर्मी द्वारा चलाये जा रहे मिशन  पक्का मकान हमारा अधिकार, हमें पक्का मकान चाहिए को लेकर दूसरे चरण में कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम प्रथम चरण मे एकत्रित किये गए डाटा के साथ नारेबाजी करते हुए ज्ञापन सौंपा। 


जिलाध्यक्ष एड. हीरो सोलंकी ने बताया कि प्रथम चरण मे पूरे संपूर्ण जिले के गांव-गांव जाकर भीम आर्मी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने कच्चे मकान एवं आवास विहीन परिवारों व अन्य जनसमस्याओं के साथ जिन्हें योजनाओं का लाभ नही मिला आदि सभी जानकारी एकत्रित की थी। इस दौरान सम्पूर्ण जिले मे जिले के प्रत्येक गांवों में कई घोर अनियमित्ता पायी गयी। कहीं पात्र लोग पक्के मकान की योजनाओं से वंचित है तो कही मूलभूत सुविधा से वंचित पाया गया। देखने में आया कि एसटी/एससी एवं ओबीसी के पात्र लोगो को सरकार के तमाम दावों के बाद भी पक्के मकान स्वीकृत नही हुए है। जबकि कई अपात्र लोगो को योजना का लाभ नियम विरुद्ध दिया गया। जिसकी उच्च स्तरीय जांच होना चाहिये। जिले में आवास एवं भूमि विहीन परिवारों को तुरंत सर्वे कराकर पक्के मकान सरकार की योजना अंतर्गत बना कर दिए जाए। 


ज्ञापन के पूर्व प्रदेश कमेटी प्रभारी जय कुमार चौहान एवं प्रदेश उपाध्यक्ष कैलाशप्रिय कलेसरिया ने कार्यकर्ता को संबोधित करते हुए कहा कि हम सरकार का ध्यान आकर्षण करवाकर जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली, पानी, सडक़ एवं पक्के मकान जैसी मूलभूत सुविधा को पूरी करने की मांग कर रहे है। अगर हमारी मांगो को तत्काल ही संज्ञान नही लिया गया तो तीसरे चरण मे सम्पूर्ण समस्याओं की जानकारी के साथ भोपाल के लिए कुच करेंगे। इस दौरान आसपा जिलाध्यक्ष संतोष बागड़ीया, महासचिव पवन आंवले, जितेंद्र अटडिय़ा, जिला प्रभारी पीडी कोसिक, लाल सिंह, रामप्रसाद दुजावरा, अशोक दर्बोलिया, जसोदा चंदेल, सोनू बड़वाल, संतोष खेलवाल, विक्रम रेकावाल, राज बामनिया, जीतू जाटव, अजय खण्गोडा, संदीप कलेशरिया सहित बड़ी संख्या में महिला व कार्यकर्ता उपस्थित थे।







Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

होटल कर्मचारी ने दिया ईमानदारी का परिचय, लोटाया पैसों और गहनों से भरा बैग

सज्जन वर्मा के बाद देवास से मनोज परमार का नाम पैनल में