जन साहस, चाइल्ड लाइन व विधिक सेवा प्राधिकरण के संयुक्त रुप से बाल श्रम निषेध दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।
देवास/बागली - जन साहस द्वारा संचालित MRC कार्यक्रम के जिला समन्वयक रूपसिंह सोलंकी के मार्ग दर्शन में बागली ब्लॉक के गांव अंबापनी में कार्यकर्म का आयोजन किया गया। फील्ड ऑफिसर लोकेंद्र बागड़िया द्वारा कार्यक्रम का संचालन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत बाबा साहब डॉ. भीमराव अम्बेडकर जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर अतिथियों के स्वागत से कि गई। धर्मेंद्र परमार जी द्वारा आज के कार्यक्रम का उद्देश्य बताया गया की 1 से 14 वर्ष के बच्चो के साथ होने वाले बाल श्रम को कैसे रोका जा सके? जन साहस के बारे में बताया गया की जन साहस वंचित समुदाय को हर प्रकार की कानूनी सलाह व सामाजिक जनकल्याणकारी योजनाओं को वंचित लोगो तक पहुंचाना और प्रवासी मजदूर के सुरक्षित पलायन को सुनिश्चित करना है। चाइल्ड लाइन से जितेंद्र सुनार्तिया जी ने कहा की बाल श्रम को जड़ से मुक्त करने के लिए बच्चो को शिक्षा अनिवार्य रुप से दी जाए। ओर यह जिम्मदारी हम सभी की है। साथ ही बच्चों के साथ कही पर दुर्व्यवहार या उत्पीड़न होने पर नि शुल्क चाइल्ड हेल्प लाइन नंबर 1098 पर फोन लगाने को कहा।
गांव के सरपंच अनसूया बाई कुमारिया ने कहा की हम सभी मिलकर आज से बाल श्रम रोकने का काम करेंगे।
उपस्थित बागली के न्यायधीश राकेश कुमार जी ने बताया की बच्चों के लिए संविधान में अनेक कानून बनाए गए है जिसमे से एक कानून है की 6 से 14 वर्ष के बच्चों के लिए अनिवार्य शिक्षा का प्रावधान रखा गया है और अगर यह माता पिता न करवाते है तो वह अपने बच्चों के अधिकारों का हनन कर रहे है। साथ ही कहा की बाबा साहब अम्बेडकर जी ने कहा है की शिक्षा वह शेरनी का दूध है जो पिएगा वो दहाड़ेगा।
इसे भी पढ़े - प्रदेश को भ्रष्टाचार मुक्त कर सुशासन की स्थापना की जाएगी- सिंगरौली महापौर रानी अग्रवाल !
बताया की 14 वर्ष के कम आयु के बच्चो से किसी भी प्रकार का व्यवसाय कराया जाए तो उसके लिए 2 वर्ष की सजा और 50,000 हजार रूपए के जुर्माने का कानून है। ओर बच्चो को किसी स्थान पर कार्य करते हुए अगर कोइ देखता है तो वह शिकायत कर सकता है। कार्यकृम में मुख्य अतिथि न्यायधीश महोदय राकेश कुमार और चाइल्ड लाइन से जितेंद्र सुनार्तिया गांव के सरपंच अनसूया बाई व सचिव कमल किशोर साहयक सचिव श्री दत्त भाटी व जन साहस से लोकेंद्र बागड़िया, धर्मेंद्र परमार, प्रकाश बकोरे, राजकुमार गोयल, हेमराज लिंबोदिया, कविता डावर, राहुल चौहान, पूंजीलाल कलेशरीया,करीना उपस्थिति रहे।
इसे भी पढ़े - जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देवास द्वारा बाल श्रमिक निषेध दिवस पर विधिक साक्षरता शिविर आयोजित !
Comments
Post a Comment