ग्राम पंचायत सरपंच सचिव की कार्यप्रणाली पर उठ रहे सवाल ?
- ग्राम पंचायत कुलाला में कचरा वाहन एक साल से पड़ा बंद!
भौरासा/चेतन यादव - एक तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वच्छ भारत के सपने को साकार करने के लिए पूरे देश में भारत सरकार द्वारा स्वच्छ भारत मिशन चलाया जा रहा है। वही सोनकच्छ तहसील के ग्राम पंचायत कुलाला में करीबन 1 साल पहले से शासन द्वारा कचरा वाहन (ई रिक्शा)तो उपलब्ध करा दिया गया है पर अभी तक वह चालू नही हुआ है। ग्राम पंचायत के सरपंच सचिव की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े हो रहे हैं। जब कचरा वाहन 1 साल पहले ही उपलब्ध करा दिया गया है तो अभी तक वाहन चालू क्यों नहीं हुआ? क्या यह गांव में कचरा वाहन चलाना उचित नही समझते?
इसे भी पढ़े - 10 हजार पौधे लगाने के संकल्प के साथ किया पौधारोपण !
ग्रामीणों द्वारा भी इस बार में सचिव लाल सिंह मालवीय से ग्रामीणों से बात की गई तो ग्रामीणों को हर बार 5 से 7 दिन का सचिव द्वारा बोला जाता है। अब देखना यह है कि कचरा वाहन चालू कब तक होता है? वही अब कचरा गाड़ी की हालात देखे तो पूरी तरह से टायर पंचर हो चुके है। ठीक प्रकार से कचरा वाहन की देखरेख भी नही की जाती है।कचरा वाहन करीबन 1 साल से एक जगह पर ही खड़ा है।
इसे भी पढ़े - लाड़ली बहनों को मिलने वाली मासिक 1000 की राशि बढ़कर होगी क्रमश: 3000 रूपए : मुख्यमंत्री चौहान !
Comments
Post a Comment