नवीन फ़्लोरिन उद्योग ने शंकरगढ़ पहाड़ी पर लगाये एक हज़ार पौधे !
देवास। जिलाधीश ऋषव गुप्ता के आव्हान पर मनाए जा रहे पर्यावरण पखवाड़े के अंतर्गत शहर के उद्योग नवीन फ़्लोरिन द्वारा शंकरगढ़ पहाड़ी पर आज एक हज़ार पौधों का रोपण किया गया। पौधरोपण के इस कार्यक्रम में जिलाधीश ने उपस्थित होकर टीम नवीन फ़्लोरिन के साथ एक पौधा रोपा और संस्था की पहल की सराहना की साथ ही कहा कि पौधों को रोपने के साथ ही उनकी देखरेख और उन्हें बड़ा करने की जिम्मेदारी भी निभाएं ।
पौधरोपण के इस कार्यक्रम में संस्था के सुमन पाल, विक्रमसिंह,अभिषेक जैन,राजेश अथाईल,प्रवीण ठाकोर, अतुल मौर्य,राहुल रजक सहित सौ से अधिक कर्मचरियों के साथ पत्रकार एवम संस्था एक्ट-ईव फाउंडेशन अध्यक्ष मोहन वर्मा भी उपस्थित थे।
Comments
Post a Comment