सन फार्मा और एक्ट-ईव फाउंडेशन ने शंकरगढ़ पर रोपे एक हज़ार फलदार पौधे !
देवास। शहर में मनाए जा रहे पर्यावरण पखवाड़े में शहर के उद्योग सन फार्मा व सामाजिक संस्था एक्ट-ईव फाउंडेशन ने मंगलवार को शंकरगढ़ पहाड़ी पर सेक्टर 2 में एक हज़ार फलदार पौधों का रोपण किया । सन फार्मा वरिष्ठ प्रबंधक विवेक भार्गव व एक्ट-ईव फाउंडेशन अध्यक्ष मोहन वर्मा ने बताया कि जिलाधीश ऋषव गुप्ता की मंशानुसार पर्यावरण पखवाड़े में शंकरगढ़ पहाड़ी पर 27 हज़ार तथा माता टेकरी पर 3 हज़ार पौधे रोपने के तय लक्ष्य के सामने अपनी सामाजिक भागीदारी के तहत संयुक्त रूप से शंकरगढ़ पहाड़ी के सेक्टर 2 में एक हज़ार पौधे रोपे गए ।
इसे भी पढ़े - 11केवी लाइन डाले जाने का ग्रामीणों ने किया विरोध, कार्य नही रुका तो जबरन रोकेंगे कार्य !
पौधरोपण के इस कार्यक्रम में सन फार्मा के महाप्रबंधक
गिरीश वेरुलकर, तपन दास, दीपक दोषी, वरिष्ठ प्रबंधक विवेक भार्गव, अनिल पवार, प्रबंधक प्रवीण रघुवंशी, रमेश ओझा तथा श्रमिक संघ के राजा ठाकुर, शंकरसिंह बैस, रामप्रसाद पटेल एवं एक्ट-ईव फाउंडेशन के मोहन वर्मा, विजय श्रीवास्तव व राहुल परमार उपस्थित थे ।
इसे भी पढ़े - हायर सेकण्डरी स्कूलों में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को ई-स्कूटी देने का निर्णय !
Comments
Post a Comment