प्लाट मालिक ने पेड़ को शिफ्ट करने के लिए स्वयं दिया आवेदन, कहा जो भी खर्च होगा करेंगे वहन !
देवास। नगर निगम के पर्यावरण संरक्षण के कार्यक्रमों से प्रेरित होकर पेडो की सुरक्षा हेतु आमजन में जागरूकता फैल रही है। इसका उदाहरण बुधवार को महापौर जनसुनवाई में भी देखने को मिला। यहां एक ऐसा आवेदन प्राप्त हुआ, जिसमें हरेभरे पेड़ को शिफ्ट करने की मांग प्लाट मालिक ने स्वयं की। प्लाट मालिक ने शिफ्टिंग में होने वाले खर्च को वहन करने की बात भी आवेदन में कही। नगर निगम में जनसुनवाई के दौरान कई आवेदन प्राप्त हुए। महापौर गीता दुर्गेश अग्रवाल ने आवेदनों के निराकरण के लिए संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया। महापौर प्रतिनिधि दुर्गेश अग्रवाल भी जनसुनवाई में उपस्थित रहे। उन्होंने भी आवेदकों की समस्या सुनी और निराकरण का आश्वासन दिया। पेड़ को बचाने का यह आवेदन में रुक्मणि रघुवंशी ने दिया है।
रुक्मणि ने बताया कि हमारा प्लाट आनंद बाग में है। महापौर जी ने स्वयं 23 मई को पुत्र अखिलेश को भवन अनुज्ञा का प्रमाण पत्र दिया था। हमारे प्लाट के आगे नाले के पास इमली का पेड़ है। यह पेड़ हमारे प्लाट के सीमांकन में ही है। इस पेड़ को अन्यत्र शिफ्ट करवा दीजिए। इस कार्य में नगर निगम का जो भी खर्च होगा, उसे हम वहन कर देंगे। महापौर श्रीमती अग्रवाल ने इस आवेदन पर तत्काल कार्रवाई के लिए उद्यान प्रभारी दिनेश चौहान को निर्देश दिए इसी प्रकार सामाजिक कार्यकर्ता रामकिशन बंजारे व आरबी भाई पटेल ने अंबेडकर भवन की मरम्मत करवाने को लेकर आवेदन दिया।
आवेदन का त्वरित निराकरण करते हुए महापौर ने इस संबंध में नगर निगम लोक निर्माण विभाग के अधिकारी को निर्देशित किया। साथ ही वार्ड क्रमांक 28 के पार्षदभूपेश ठाकुर द्वारा वार्ड मे बेकलेन एवं बडे नालो की सफाई का आवेदन देकर महापौर से चर्चा की महापौर द्वारा स्वास्थ्य अधिकारी जितेन्द्र सिसोदिया को तत्काल प्लान तैयार कर तत्काल नाला सफाई करवाना सुनिश्चित करने के लिए निर्देशित किया। इस अवसर पर निगम यातायात एवं परिवहन विभाग समिती अध्यक्ष मुस्तुफा अंसार एहमद हाथी वाले, पार्षद सोनू परमार, पार्षद प्रतिनिधि राज वर्मा, निगम उपायुक्त लोकेन्द्रसिह सोलंकी, उपायुक्त वित्त पुनित शुक्ला, कार्यपालन यंत्री नागेश वर्मा, सहायक यंत्री इंदुप्रभा भारती, जगदीश वर्मा, सौरभ त्रिपाठी, कार्यालय अधिक्षक अशोक उपाध्याय, राजस्व अधिकारी प्रवीण पाठक, प्रदीप शास्त्री, स्वास्थ्य निरीक्षक हरेन्द्रसिह ठाकुर आदि सहित नागरिकगण उपस्थित रहे।
इसे भी पढ़े - 10 जून को जबलपुर से होगा लाडली बहना का लाईव प्रसारण ! Ladli Bahna will be telecast live from Jabalpur on 10th June!
इसे भी पढ़े - महापौर जनसुनवाई मे आवेदनो का हुआ त्वरित निराकरण ! Quick disposal of applications in Mayor's public hearing!
Comments
Post a Comment