भाजपा झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ ने मनाया संत कबीरदास जी का जन्मोत्सव ! BJP slum cell celebrated the birth anniversary of Saint Kabirdas ji!
देवास। भाजपा झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ द्वारा संत कबीरदास जी का जन्मोत्सव मनाया गया। नागदा (गोया) में हुए आयोजन अंतर्गत कबीर दास जी के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर माल्यार्पण कर उनके द्वारा बताए गए सतमार्गो पर चलने का संकल्प लिया। प्रकोष्ठ जिला संयोजक जगदीश चौधरी ने बताया कि मुख्य अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष राजीव खंडेलवाल थे। श्री खंडेलवाल ने संत कबीरदास के बताए मार्ग का अनुसरण करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि संत कबीर ने अपने समय में समाज में व्याप्त रूढीवादिता, कर्मकांड, अंधविश्वासों जैसी बुराइयों को दूर करने के लिए मुहिम चलाई।
यह बुराइयां आज भी समाज में व्याप्त है। हम सभी को एक ओर देश विकास में सहभागी बनकर समाज में व्याप्त बुराईयों को खत्म करना होगा। इस अवसर पर प्रकोष्ठ सह संयोजक छोगालाल एरवाल, संजय नंदी, गुरूदत्त शर्मा, अटल चौधरी, राधेश्याम झंवर, अमित चौहान, मनोहर बेनडावर, मोहन, बाबूलाल जारोलिया, जिला कार्यकारिणी सदस्य मुकेश वर्मा, गोलू चोहान, पूंजीराम नाटले आदि उपस्थित थे। उक्त जानकारी मीडिया प्रभारी तेजकरण परमार ने दी।
इसे भी पढ़े - देवास जिले की पूछती है जनता! कि क्या देवास मध्यप्रदेश से अलग स्वतंत्र प्रभार जिला या राज्य है?
Comments
Post a Comment