अग्रवाल ने किया लाड़ली बहना योजना के स्वीकृति प्रमाण पत्रों का वितरण ! Agarwal distributed the acceptance certificates of Ladli Bahna Yojana!

 


देवास। मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान की महत्वाकांक्षी लाड़ली बहना योजना के सफल क्रियान्वयन अंतर्गत नगर निगम व महिला बाल विकास विभाग द्वारा 45 ही वार्डाे में लाड़ली बहना योजना के शिविर लगाये गये। जिसमें निगम सीमा क्षेत्र की 41 हजार 874 पात्र लाड़ली बहनों का पंजीयन किया गया। नगर निगम बैठक हाल में विधायक एवं महापौर प्रतिनिधि दुर्गेश अग्रवाल द्वारा नेता सत्तापक्ष मनीष सेन, निगम शहरी गरीबी उपशमन विभाग अध्यक्ष शीतल गेहलोत, राजस्व विभाग समिति अध्यक्ष जितेन्द्र मकवाना, स्वास्थ्य समिति अध्यक्ष धर्मेन्द्रसिंह बैस, पार्षद भूपेश ठाकुर, पार्षद प्रतिनिधि राज वर्मा, महिला बाल विकास परियोजना अधिकारी प्रियंका जायसवाल, एमएल अहिरवार के साथ लाड़ली बहनों को 20 स्वीकृति प्रमाण पत्र प्रतीक स्वरूप ससम्मान प्रदान किये गये। योजना अंतर्गत प्रति लाड़ली बहना को 1000 रू की राशि उनके खातों में डाली जाएगी। 

इसे भी पढ़े - विधायक ने किया दो करोड़ 98 लाख की लागत के विकास कार्यों का भूमिपूजन ! The MLA performed Bhumi Pujan of the development works costing 2 crore 98 lakhs!

बैठक में श्री अग्रवाल ने महिला बाल विकास अधिकारियों एवं वार्ड प्रभारियों से कहा कि सभी वार्डो में पार्षदों से समन्वय बनाकर स्थान का चयन कर लेवें। लाड़ली बहना योजना के स्वीकृती प्रमाण पत्र विधायक श्रीमंत गायत्री राजे पवार के नेतृत्व में वार्डो में रहने वाली बहनों को अपने वार्ड क्षेत्र में ही सौंपे जावेंगे। इस अवसर पर निगम उपायुक्त लोकेन्द्र सोलंकी, भाजपा नेता विपुल अग्रवाल, एनयूएलएम शाखा के विशाल जगताप, समीर शेख आदि सहित लाड़ली बहना उपस्थित रहीं।

इसे भी पढ़े -  विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर महापौर ने दिलाई शपथ ! The mayor administered the oath on World No Tobacco Day!


इसे भी पढ़े - महापौर जनसुनवाई: आवेदनों का त्वरित हुआ निराकरण !


इसे भी पढ़े - फुटकर व्यापारियों से मुख्यमंत्री ने किया संवाद : भोपाल से आयोजित कार्यक्रम का हुआ सीधा प्रसारण !



Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

7 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ धराये तहसीलदार, आवेदक से नामांतरण के लिये मांग रहे थे रिश्वत ! Tehsildar caught red handed taking bribe of Rs 7 thousand, was demanding bribe from the applicant for name transfer!

देवास का ऐसा टोल जहां अंधेरे में सफर करने के लगते हैं पैसे ...? Such a toll in Dewas where traveling in the dark costs money...?