विधायक ने किया दो करोड़ 98 लाख की लागत के विकास कार्यों का भूमिपूजन ! The MLA performed Bhumi Pujan of the development works costing 2 crore 98 lakhs!
- शहर के सभी वार्डों में समान रूप से कर रहे हैं विकास कार्य- विधायक श्रीमंत गायत्री राजे पवार
देवास। शहर के विभिन्न वार्डों में गुरुवार को विभिन्न निर्माण कार्यों का भूमिपूजन किया गया। लगभग 298.02 लाख की लागत से नाला निर्माण, सीसी रोड सहित संजीवनी क्लीनिक के भवन का निर्माण होगा। ये भूमिपूजन वार्ड क्रमांक 1, 17 एवं 23 में किए गए हैं। इनका भूमिपूजन विधायक श्रीमंत गायत्री राजे पवार ने विधायक एवं महापौर प्रतिनिधि दुर्गेश अग्रवाल, सभापति रवि जैन आदि की उपस्थिति में किया।
इसे भी पढ़े - विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर महापौर ने दिलाई शपथ ! The mayor administered the oath on World No Tobacco Day!
वार्ड क्रमांक एक में स्थित ब्राह्मणखेड़ा मेन रोड पर सीसी रोड का निर्माण 15.19 लाख की लागत से किया जाएगा। ब्राह्मणखेड़ा में कालका माता मंदिर के सामने सीसी रोड निर्माण कार्य 13.50 लाख की लागत से किया जाएगा। वार्ड एक में ही बिलावली शिव मंदिर के पास आरसीसी नाला निर्माण कार्य 224.33 लाख की लागत से होगा। इसी प्रकार जैतपुरा शासकीय स्कूल से हनुमान मंदिर तक सीसी रोड निर्माण कार्य 10 लाख की लागत से होगा। वार्ड 23 में लक्ष्मण नगर में बगीचा एवं सीसी रोड निर्माण कार्य 10 लाख की लागत से होगा। वार्ड 17 में संजयनगर दूधठिया क्षेत्र में मुख्यमंत्री संजीवीनी क्लीनिक भवन निर्माण का 25 लाख की लागत से होगा। इन सभी स्थानों पर भूमिपूजन कर रहवासियों को 298.02 लाख के विकास कार्यों की सौगात दी गई। विकास कार्यों की सौगात मिलने पर वार्डवासियों में उत्साह देखा गया। विधायक का रहवासियों ने स्वागत भी किया।
इसे भी पढ़े - महापौर जनसुनवाई: आवेदनों का त्वरित हुआ निराकरण !
इस अवसर पर विधायक ने संबोधित करते हुए कहा कि हम सभी 45 वार्डों में समान रूप से विकास कार्य करवा रहे हैं। कायाकल्प के तहत जो राशि प्राप्त हुई है। उसके तहत सड़कों की रिपेयरिंग का काम हो रहा है। डामरीकृत सड़कें और सीमेंट की सड़के भी बन रही है। पहले चरण में 10 करोड़ की राशि में हमने 40 सड़कें चिन्हित की थी। हमें 15 करोड़ और मिले हैं, जिसमें 65 सड़कें चिन्हित की है। इस प्रकार 105 सड़कें कायाकल्प के तहत बनने जा रही है।
इसे भी पढ़े - फुटकर व्यापारियों से मुख्यमंत्री ने किया संवाद : भोपाल से आयोजित कार्यक्रम का हुआ सीधा प्रसारण !
इस अवसर पर नेता सत्तापक्ष मनीष सेन, विधायक प्रतिनिधि भरत चौधरी, वार्ड पार्षद एवं निगम राजस्व विभाग समिति अध्यक्ष जितेंद्र मकवाना, लोक निर्माण विभाग समिति अध्यक्ष गणेश पटेल, स्वच्छता एवं ठोस अपशिष्ठ प्रबंधन विभाग समिति अध्यक्ष धर्मेंद्रसिंह बैस, पार्षद आलोक साहू, महेश फुलेरी, राहुल दायमा, पार्षद प्रतिनिधि संजय दायमा, बाबू यादव, पूर्व पार्षद मदनसिंह धाकड़, भाजपा नेता सौदानसिंंह राजपूत सहित वार्डवासी उपस्थित थे।
इसे भी पढ़े - महापौर जनसुनवाई में आवेदनों का हुआ निराकरण ! The applications were resolved in the mayor's public hearing!
Comments
Post a Comment