वार्ड 9 में लाडली बहना योजना के स्वीकृति प्रमाण पत्र वितरण किए !
देवास। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की महत्वाकांक्षी लाडली बहना योजना के स्वीकृति प्रमाण पत्र का वितरण कार्यक्रम वार्ड क्रमांक 9 में किया गया। भाजपा जूनियर मण्डल उपाध्यक्ष अशोक झीनीवाल ने बताया कि वार्ड क्रं. 9 रानी बाग स्थित दुर्गेश्वरी मंदिर प्रांगण में लाडली बहना योजना के स्वीकृत प्रमाण पत्र करीबन 60 महिलाओं को वार्ड पार्षद पं. दीपेश कानूनगो, जूनियर मण्डल कार्यालय मंत्री संजय राखे, मनोज पटेल, घनश्याम कटारिया, बाबू बंजारे एवं महिला एवं बाल विकास अधिकारी की उपस्थिति में वितरित किए गए।
इसे भी पढ़े - निगम का सफाई कर्मचारी पहुंचा महापौर जनसुनवाई में, चक्कर लगाने के बाद भी नही मिल रही पीएफ राशि !
साथ ही योजना संबंधित जानकारी महिलाओं देते हुए बताया कि जो महिलाएं छूट गई है उन पात्र लाडली बहनो को स्वीकृति प्रमाण पत्र आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा घर-घर जाकर दिए जायेंगे। जिन लाडली बहनों के खातो मे शासन द्वारा एक रुपये की राशि चेकिंग हेतु डाली गई है उनके खातों में शीघ्र शासन द्वारा योजना की स्वीकृत राशि डाली जाएगी।
इसे भी पढ़े - खराब सड़क के निर्माण व स्पीड ब्रेकर लगवाने हेतु वार्ड क्रमांक 30 के निवासी महापौर जन सुनवाई में पहुंचे !
इसे भी पढ़े - लाडली बहना योजना के स्वीकृति पत्र बांटे ! Distribute the approval letters of Ladli Bahna Yojana!
Comments
Post a Comment