85 प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं का सम्मान कर मनाई पृथ्वीराज चौहान की जयंती !





देवास। हिन्दू सम्राट पृथ्वीराज चौहान जयंती के उपलक्ष्य में संस्था महाराणा प्रताप सेना द्वारा कक्षा 10वीं एवं 12वीं में 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। आयोजक ठाकुर राजेन्द्र सिंह बैस ने बताया कि मक्सी बायपास स्थित महाराणा प्रताप परिसर में सम्पन्न हुए आयोजन का शुभारंभ मुख्य अतिथि सभापति रवि जैन, पार्षद धर्मेन्द्र सिंह बैस, प्रेस क्लब अध्यक्ष अतुल बागलीकर, युवा नेता हिम्मत सिंह चावड़ा, करणी सेना अध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह गौड़, राजेन्द्र सिंह बैस करमनखेड़ी एवं भारतसिंह खींची ने माँ सरस्वती एवं पृथ्वीराज चौहान के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलित कर किया। इसके पूर्व भगवान श्री गणेश एवं सरस्वती जी की वंदना हुई। 


संस्था द्वारा कक्षा 10वीं एवं 12वीं में 90 प्रतिशत या उससे अधिक अंक प्राप्त करने वाले शहरभर के 85 प्रतिभाशाली विद्यार्थियों, उनके पालकगणों व विद्यालय के प्राचार्याे का सम्मान प्रशस्ति पत्र, शील्ड, कलम एवं गुलदस्ता भेंटकर किया। साथ ही संस्था ने देवास जिले में प्रथम आने पर छात्रा शानु नागर कक्षा 12वीं में 95 प्रतिशत एवं छात्र चेतन कुमार झारड़े कक्षा 10वीं में 97 प्रतिशत अंक प्राप्त करने पर विशेष सम्मान किया। सम्मान समारोह पश्चात पृथ्वीराज चौहान की जयंती के उपलक्ष्य में रंगारंग आतिशबाजी की गई। 



तत्पश्चात स्वल्पाहर के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। इस अवसर पर अजय सिंह गौड़, नवीन तंवर, आनंद सिंह राणा, यशपाल सिंह राजपूत, देवेन्द्र बाबा, हर्षवर्धन सिंह बैस, मयुर सिंह बैस, लोकेन्द्र सिंह राजपूत, हेमेन्द्र सिंह तंवर, विशाल सिंह बैस, धीरेन्द्र सिंह राजपूत, सहित बड़ी संख्या में राजपूत व सर्वसमाज के लोग बड़ी संख्या में उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन मनीष भाटी ने किया एवं आभार छात्र नेता नीरज नागर ने माना।








Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

होटल कर्मचारी ने दिया ईमानदारी का परिचय, लोटाया पैसों और गहनों से भरा बैग

सज्जन वर्मा के बाद देवास से मनोज परमार का नाम पैनल में