विवाह सहायता योजना से काशीराम को बेटी प्रभा की शादी के लिए मिली 51 हजार रूपये की राशि !
- राशि मिलने पर काशीराम ने प्रधानमंत्री श्री मोदी एवं मुख्यमंत्री श्री चौहान को दिया धन्यवाद
देवास - राज्य शासन द्वारा संचालित म.प्र. भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार कल्याण मण्डल अंतर्गत विवाह सहायता योजना जो कि गरीब एवं मजदूर वर्ग के कल्याण हेतु विशेष ध्यान दिया जा रहा है गरीब एवं मजदूर वर्ग को अधिक से अधिक शासन की लाभान्वित योजनाओं का लाभ मिले। इन्हीं योजनाओं मे श्रम विभाग अंतर्गत म.प्र. भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार कल्याण मण्डल की विवाह सहायता योजना में श्रमिक वर्ग के व्यक्तियों को लाभ मिल रहा है।
इस योजना के माध्यम से देवास निवासी श्रमिक काशीराम वर्मा को अपनी बेटी प्रभा की शादी के लिए 51 हजार रूपये की सहायता राशि प्राप्त हुई है। जिससे वे तथा उनका पूरा परिवार बहुत खुश है तथा प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को ह्दय से धन्यवाद दे रहे हैं।
श्रमिक काशीराम ने बताया कि वे श्रमिक होकर भवन निर्माण कार्य मे मजदूरी करते है तथा जो मजदूरी प्राप्त होती है उससे अपने पूरे परिवार का पालन-पोषण कर रहे है। उनकी बेटी की शादी की चिंता उन्हे सताई जा रही थी लेकिन प्रदेश सरकार की श्रम विभाग अंतर्गत म.प्र. भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार कल्याण मण्डल अंतर्गत विवाह सहायता योजना से उनकी बेटी प्रभा की शादी 05 फरवरी 2022 को सम्पन्न हुई थी। शादी अच्छे से सम्पन्न होने के साथ ही उन्हे शासन की इस योजना से 51 हजार रूपये की राशि प्रदान की गई। इसके लिए मैं तथा मेरा पूरा परिवार बहुत खुश हूँ। इसके लिए शासन को बहुत-बहुत धन्यवाद देता हूँ।
इसे भी पढ़े - 10 जून को जबलपुर से होगा लाडली बहना का लाईव प्रसारण ! Ladli Bahna will be telecast live from Jabalpur on 10th June!
Comments
Post a Comment