आपराधिक गतिविधियों में लिप्त 5 लोगों को कलेक्टर ने किया जिलाबदर ! The Collector did District Badar to 5 people involved in criminal activities!

  • अपराधिक गतिविधियों में लिप्त 5 व्यक्ति एक वर्ष के लिए जिला बदर!
  • कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी ने एक वर्ष के लिए जिलाबदर किया!




शाजापुर - कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी किशोर कन्याल ने अपराधिक गतिविधियों में लिप्त 5 व्यक्तियों को एक वर्ष के लिए जिला बदर किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाली शाजापुर थाना क्षेत्र के चौबदारवाड़ी शाजापुर निवासी 25 वर्षीय इस्तियाक उर्फ खन्ना पिता इशाक खॉ, कोतवाली शाजापुर थाना क्षेत्र के महुपुरा शाजापुर निवासी 27 वर्षीय जानी उर्फ फरहान पिता इलियास खान, शाजापुर लालघाटी थाना क्षेत्र के ज्योति नगर शाजापुर निवासी 27 वर्षीय अरूण पिता बंशीलाल मालवीय एवं कोतवाली शाजापुर थाना क्षेत्र के काछीवाड़ा टेंशन चौराहा शाजापुर निवासी 22 वर्षीय देवेन्द्र उर्फ तक्की पिता शिवनारायण उर्फ सोहन, थाना मक्सी क्षेत्र के बजरंग मौहल्ला निवासी 23 वर्षीय आनंद पिता लाखन लावरे को एक-एक वर्ष के लिए जिला बदर करते हुए शाजापुर एवं सीमावर्ती जिले देवास, उज्जैन, आगर मालवा, राजगढ़ तथा सीहोर की राजस्व सीमा से बाहर जाने के आदेश दिए है। 

कलेक्टर एवं  जिला दण्डाधिकारी ने निष्कासन आदेश जारी करते हुए सभी को आदेशित किया है कि वे प्रतिबंधित अवधि में बिना पूर्व अनुमति के उक्त क्षेत्रों में प्रवेश न करें।

#collectorshajapur #kishorekanyal #shajapur #MP



इसे भी पढ़े - मुख्यमंत्री के भाई पहुंचे देवास, धाकड़ समाज के राष्ट्र स्तरीय युवक- युवती परिचय सम्मेलन को लेकर ली बैठक !


इसे भी पढ़े - सेंधव राजपूत समाज की बैठक सम्पन्न, समाज दशा एवं दिशा नामक पुस्तक का हुआ विमोचन !



Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

होटल कर्मचारी ने दिया ईमानदारी का परिचय, लोटाया पैसों और गहनों से भरा बैग

सज्जन वर्मा के बाद देवास से मनोज परमार का नाम पैनल में