नल जल योजना से ग्राम में 318 परिवारों को नियमित मिल रहा पानी !

  • गांव में 97 लाख 76 हजार रूपये की लागत से उच्चस्तरीय टंकी एवं जल वितरण नेटवर्क का किया निर्माण
  •  देवास जिले में बागली ब्‍लॉक के ग्राम इकलेरा में “जल जीवन मिशन” से हर घर में नल से मिल रहा है जल !  
  • योजना के संचालन के लिए ग्रामीणजन प्रधानमंत्री मोदी एवं मुख्यमंत्री चौहान को दे रहे हैं धन्यवाद

देवास - जिला अब ग्रामों में स्वच्छ पेयजल की उपलब्धता में आत्मनिर्भर होने की दिशा में आगे बढ रहा है। केंद्र एवं राज्य शासन द्वारा हर घर को मिले जल, इसके लिए “जल जीवन मिशन” चलाया जा रहा है। जिसके माध्यम से अब ग्रामीणों क्षेत्रों में जहां पहले कभी पानी लाने के लिए कई कठिनाईयों को सामना करना पड़ता था, लेकिन “जल जीवन मिशन” के माध्यम से अब घरों नल के माध्यम से पानी आ रहा है।

इसे भी पढ़े -  देवभूमि पर बीच बाजार में खुलेआम चल रहा अवैध मांस का कारोबार !

     जिले में विकासखण्ड बॉगली का ग्राम इकलेरा अब स्वच्छ पेयजल की उपलब्धता में आत्म निर्भरता की श्रृंखला में शामिल हो चुका है। ग्राम इकलेरा में एक समय ऐसा था, जब प्राकृतिक संसाधनो की कमी के कारण ग्राम में सदैव पेयजल का अभाव रहा। भारत सरकार के महत्वाकांक्षी कार्यक्रम जल जीवन मिशन में नल जल योजना का क्रियान्वयन लोक स्‍वास्‍थ्‍य यांत्रिकी विभाग के माध्यम से ग्राम में किया  गया। वर्तमान में ग्राम के सभी परिवारों को पर्याप्त पेयजल एवं स्वच्छ पेयजल मिल रहा है।

इसे भी पढ़े -  मलेरिया की रोकथाम और जनजागरूकता के लिए मलेरिया रथ को कलेक्टर गुप्ता ने हरी झण्डी देकर किया रवाना !

     ग्राम इकलेरा में जल जीवन मिशन के अंतर्गत 97 लाख 76 हजार रूपये की लागत की योजना तैयार की गई। ग्राम में 01 लाख लीटर क्षमता की उच्च स्तरीय टंकी, 30 हजार लीटर क्षमता का सम्पवेल का निर्माण किया गया है। लगभग 5900 मीटर के विभिन्न व्यास की पाइप लाइन बिछाई गई है। ग्राम के सभी 318 घरों में कनेक्शन लगाए गए हैं, जिससे ग्राम के सभी घरो तक शुद्ध एवं पर्याप्त जल उपलब्ध हो रहा है।

इसे भी पढ़े - शहर के शासकीय विद्यालयों की हालत खस्ता, शिक्षा का नया सत्र जून में होगा शुरू !

     मिशन में लोगो की भागीदारी सुनिश्चित करने एवं मिशन के सतत एवं सफल संचालन के उद्देश्‍य से जलकर भी लिया जा रहा है। ग्रामसभा के माध्यम से ग्राम में पेयजल एवं स्वच्छता समिति का गठन किया गया है। विभाग के अधिकारीयों द्वारा समय-समय पर निरीक्षण किया जा रहा है एवं तकनीकी सहायता दी जा रही है, साथ ही जल सरंक्षण, संर्वधन एवं पानी बचाव के तरीको तथा पेयजल समितियों के सशक्तिकरण के उद्देश्‍य से मार्गदर्शन, प्रशिक्षण एवं जागरूकता कार्यक्रम किये जा रहे है।







Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

7 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ धराये तहसीलदार, आवेदक से नामांतरण के लिये मांग रहे थे रिश्वत ! Tehsildar caught red handed taking bribe of Rs 7 thousand, was demanding bribe from the applicant for name transfer!

फ्रीज में मिली महिला की लाश संबंधी सनसनीख़ेज़ अंधे क़त्ल का 10 घंटे में पर्दाफ़ाश, 5 साल लिव इन में रहने के बाद घोंट दिया पिंकी का गला ! 10 माह से रखा था फ्रिज में महिला का शव !