खराब सड़क के निर्माण व स्पीड ब्रेकर लगवाने हेतु वार्ड क्रमांक 30 के निवासी महापौर जन सुनवाई में पहुंचे !



देवास। खराब, जर्जर सड़को के नव निर्माण करने व स्पीड ब्रेकर लगवाने एवं समस्या का समाधान को लेकर महापौर जन सुनवाई में वार्ड क्रमांक 30 के निवासी पहुंचे। यह वार्ड महापौर जी के निवास स्थान वाला वार्ड है। जन सुनवाई में रहवासियों ने बताया कि देवास शहर में हर वार्ड में कायाकल्प हो रहा है और सम्पूर्ण जगह खराब, सड़को का नव निर्माण किया जा रहा है। गजरा गियर्स से लेकर शिवम स्टेट के समाने तक का रोड़ का निर्माण हो चुका है। अतः हमारे क्षेत्र की जीर्ण शीर्ण हो चुके रोड़ निर्माण करवाया जाए।


रहवासियों ने बताया कि सड़क इतनी खराब और जर्जर हो चुकी है कि चलने में समस्या आ रही है, अनेक बार बच्चे चोटिल हो चुके है। वही ,तेज रफ्तार वाहन भी समस्या बने हुए है। स्पीड ब्रेकर भी लगाए जाए। सबसे अधिक समस्या तो बारिश के समय आती है। जब सड़को पर पानी भर जाता है। इस समस्या को लेकर महापौर ने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिए कि उक्त समस्या का निराकरण किया जाए। जिस पर अधिकारियों ने कायाकल्प योजना के अंतर्गत सड़क को दुरुस्त करने का आश्वासन दिया।







Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

होटल कर्मचारी ने दिया ईमानदारी का परिचय, लोटाया पैसों और गहनों से भरा बैग

सज्जन वर्मा के बाद देवास से मनोज परमार का नाम पैनल में