वरिष्ठता की मांग को लेकर गुरूजी संयुक्त मोर्चा हुआ लामबंद, 3 जून से भोपाल में देंगे धरना !



देवास। करीबन 20 से अधिक वर्षो से गुरूजियों की चली आ रही वरिष्ठता की मांग को लेकर गुरूजी संयुक्त मोर्चा लामबंद हो गया है। जिला स्तर पर आंदोलन, धरना एवं ज्ञापन के पश्चात मांग पूरी नही होने पर गुरूजियों ने प्रदेश स्तरीय आंदोलन करने का आव्हान किया है। जिलाध्यक्ष राजेन्द्र सिंह बघेल ने बताया कि प्रदेशभर के गुरूजी नियुक्ति दिनांक से वरिष्ठता की मांग करते आ रहे है। मांगे पूरी होने की दशा में प्रांतीय आव्हान पर गुरूजी संगठन ने 1 जून को विदिशा से भोपाल तक स्मरण रैली निकालना प्रारंभ की। जो 3 जून भोपाल स्थित निलम पार्क पहुंचेगी। भोपाल में 3 से 6 जून तक अनिश्चिकालीन धरना प्रदर्शन कर सरकार द्वारा 21 जनवरी 2018 को सीएम हाऊस से की गई घोषणा को पूर्ण कराए जाने हेतु आंदोलन किया जाएगा। 


आंदोलन में हिस्सा लेने के लिए 3 जून को देवास जिले से बड़ी संख्या में गुरूजी भोपाल के लिए कुच करेंगे। गुरूजी संयुक्त मोर्चा के प्रांतीय आव्हान पर 6 जून तक यदि मांगे पूरी न होती है तो धरना प्रदर्शन अनिश्चितकाल तक जारी रहेगा। देवास ब्लॉक से तूफान सिंह जाधव, लक्ष्मण सिंह राठौड़़, बागली से महेन्द्र सिंह सेंधव, सुभाष चावड़ा, सोनकच्छ से नरेन्द्र सिंह कुशवाह, लाखन सिंह सेंधव, खातेगांव से कैलाश यादव, जितेन्द्र शेखावत, कन्नौद से कमलेश पंचोली, जगदीश सोलानिया, टोंकखुर्द से संजय उपाध्याय, संजय गुर्जर सहित बड़ी संख्या में गुरूजी 3 जून को भोपाल के लिए रवाना होंगे।







Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

होटल कर्मचारी ने दिया ईमानदारी का परिचय, लोटाया पैसों और गहनों से भरा बैग

सज्जन वर्मा के बाद देवास से मनोज परमार का नाम पैनल में