नागरिकों को मिली ऑनलाईन 24 घंटे में नक्शा पास की सौगात - विधायक श्रीमंत पवार !



देवास। हर नागरिक का सपना होता है कि उसका अपना घर हो जिसके लिए वह अपनी आय मे से बचत कर पूंजी जमा कर प्लाट खरीदता है उसके पश्चात नगर निगम मे नक्शा पास कराने के लिए आता है। निगम से नक्शा पास होकर उसे बैंक से लोन मिलने पर उसे अपना घर बनाने मे आसानी हो जाती है। नगर निगम द्वारा नागरिको की अपना घर का सपना सकार करने हेतु अब 24 घण्टे मे ऑनलाईन नक्शा पास की जाने की सौगात है। जिससे नागरिको को नक्शा पास कराने के लिए निगम आने की आवश्यकता नही पडेगी और वे ऑनलाईन अपनी आईडी से अपलोड कर नक्शा पास करवाकर अपना घर बना सकेगें। 


यह बात विधायक श्रीमंत गायत्री राजे पवार ने शुक्रवार को लाडली बहना संवाद कार्यक्रम के पश्चात निगम महापौर कक्ष मे महापौर गीता दुर्गेश अग्रवाल, सभापति रवि जैन, विधायक एवं महापौर प्रतिनिधि दुर्गेश अग्रवाल, आयुक्त विशालसिह चौहान, निगम लोक निर्माण समिती अध्यक्ष गणेश पटेल, विधायक प्रतिनिधि भरत चौधरी एवं जनप्रतिनिधियो व नागरिको की उपस्थिति मे कही। विधायक ने बताया कि निगम सीमा क्षेत्र मे 105 वर्ग मीटर तक के क्षेत्रफल तक के भूखण्डो पर जो कालोनियां नगर तथा ग्राम निवेश विभाग से अभिन्यास अनुमोदित है या पूर्व की ऐसी कालोनियां जो तम्समय मे नियमो से अुनमोदित है ऐसी कालोनियों मे प्रस्तावित भूमि सिर्फ आवासीय उपयोग अनुसार तथा म.प्र. भूमि विकास नियम 2012 मे निर्धारित मापदण्डो के अन्तर्गत एबीपीएएस-2 के तहत सिटीजन कंसोल से उनके आवेदन प्राप्त होने पर 105 वर्ग मीटर क्षेत्रफल के भूखण्डो पर 24 घण्टे मे भवन निर्माण अनुमति जारी करेगा। 


महापौर ने बताया कि संबंधित नागरिको द्वार अपनी आईडी से सिटीजन कंसोल एबीपीएएस-2  के साफ्टवेयर मे ऑनलाईन बिल्डींग परमिशन स्वंय या अर्किटेक्ट के माध्यम से मास्टर प्लान एवं भूमि विकास नियम के मापदण्डो के अनुसार ही मानचित्र सबमिट करने पर निगम द्वारा यह सुविधा लागू की गई है। संबंधित नागरिको द्वारा उपरोक्त नियमो का पालन न करने पर जो अनुज्ञा जारी हो चुकी होगी उसका 15 दिवस के अन्दर निरीक्षण निगम इंजिनियरो द्वारा किया जावेगा। गलत जानकारी या गलत ड्राईंग अपलोड अनुमति प्राप्त होने पर अनुज्ञा निरस्त या संबंधित नागरिको के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की जावेगी। महापौर ने बताया कि संबंधित नागरिक अपनी भवन निर्माण अनुमतियां स्वंय के कंसोल से प्राप्त कर नियमो का पालन कर इस सुविधा का लाभ लें। 


इस अवसर पर पार्षद रितु सवनेर, दिव्या नितीन आहूजा, राजा अकोदिया, महेश फुलेरी, पार्षद प्रतिनिधि राज वर्मा, राजेन्द्र ठाकुर, निगम उपायुक्त लोकेन्द्रसिह सोलंकी, सहायक यंत्री इंदुप्रभा भारती, उपयंत्री पलक श्रीवास्तव, लोक निर्माण विभाग के रंजीतसिह पंजाबी आदि सहित कई लोग उपस्थित रहे।








Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

होटल कर्मचारी ने दिया ईमानदारी का परिचय, लोटाया पैसों और गहनों से भरा बैग

सज्जन वर्मा के बाद देवास से मनोज परमार का नाम पैनल में