2 लाख रूपए की रकम का बेग ऑटो चालक ने लौटाया, दिया ईमानदारी का परिचय ! The auto driver returned the bag worth Rs 2 lakh, showed his honesty!




देवास। आज के दौर में लोग पैसो के पीछे भाग रहे है। वही कुछ लोगों में आज भी ईमानदारी जीवित है। एक ऐसा ही मामला सामने आया है। जहां एक ऑटो चालक ने अपनी ईमानदारी का परिचय देते हुए दो लाख रूपए की रकम का बेग लौटाया। भौंरासा निवासी इरफाना बी पति शरीफ अहमद मिर्जा ने अपने परिवार के साथ 3 जून, शनिवार को शाम 6 बजे फौजी नगर से सुपर मार्केट जाने के लिए एक ऑटो रिक्शा किया था। आदर्श नगर निवासी ऑटो रिक्शा चालक आशिक अब्बासी उन्हें सुपर मार्केट ले गया, जहां सभी परिवारजन सुपर मार्केट उतर गए। 


परिवार के सदस्य ऑटो में करीब दो लाख रूपए तक की रकम का बैग भूल गए। परिवार के लोग सुपर मार्केट से अपना काम निपटाकर भौंरासा के लिए निकल गए। घर जाकर परिवारजनों ने अपना सामान देखा तो उन्हें सोने की रकम का बेग नही दिखा, जिससे व काफी घबरा गए और पुन: देवास आए। सभी दूर तलाश करने के बाद  जब बेग नही मिला तो वे सिटी कोतवाली थाना पहुंचे। शनिवार को देर रात्रि तक बेग का पता नही लग पाया। ऑटो चालक आशिक अब्बासी ने भी बेग लौटाने के लिए इरफाना बी के परिवारजनों को जगह-जगह ढूंढा, लेकिन कोई पता नही लग पाया। सवारी के सदस्यों का नाम, नम्बर व पता नही होने पर ऑटो चालक ने सुरक्षित रूप से बेग अपने पास रख रखा। 


सिटी कोतवाली थाने में पदस्थ रोहित यादव एवं श्याम बिहारी शर्मा के अलावा भौंरासा पार्षद इरफान शेख, अफजल मंसूरी, हासिम मिर्जा, दिलवर लाला, शाहरूख शाह, कय्युम वारसी के सहयोग से ऑटो चालक का पता चला। ऑटो चालक आशिक ने बताया कि वो डर रहा था कि पुलिस उससे पूछताछ करेगी, इसलिए वह थाने नही गया। उसे अंदाजा था कि सवारी अपना बेग ढूंढते हुए जरूर आएगी। अपनी ईमानदारी का परिचय देते हुए ऑटो चालक ने दो लाख रूपए की रकम का बेग इरफाना बी को सौंप दिया। परिवार के सदस्यों ने उसकी ईमानदारी से खुश होकर ऑटो चालक को 1 हजार रूपए नगद राशि देकर सम्मानित किया।










Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

7 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ धराये तहसीलदार, आवेदक से नामांतरण के लिये मांग रहे थे रिश्वत ! Tehsildar caught red handed taking bribe of Rs 7 thousand, was demanding bribe from the applicant for name transfer!

फ्रीज में मिली महिला की लाश संबंधी सनसनीख़ेज़ अंधे क़त्ल का 10 घंटे में पर्दाफ़ाश, 5 साल लिव इन में रहने के बाद घोंट दिया पिंकी का गला ! 10 माह से रखा था फ्रिज में महिला का शव !