बाहर हुए 17 श्रमिकों का मानव अधिकार ब्यूरो एवं इंजीनियरिंग श्रमिक संगठन ने कम्पनी प्रबंधन से कराया समझौता !
देवास। दीप इंजीनियरिंग एंड रेफ्रिजरेशन के 17 श्रमिकों को कम्पनी द्वारा बाहर कर दिया गया था। सभी श्रमिक दर-दर भटकने के बाद मानव अधिकार ब्यूरो के कार्यालय पहुंचे। जहां बुधवार को उन्हें इंसाफ मिला। श्रमिकों ने बताया कि वर्षो से ईमानदारी पूर्वक दीप इंजीनियरिंग एंड रेफ्रिजरेशन कम्पनी में कार्य कर श्रमिकों को किसी प्रकार का भत्ता नही दिया जा रहा था। ना ही पारिश्रमिक बढ़ाया जा रहा था। कम्पनी में कार्य करने के दौरान श्रमिकों का कम्पनी से समझौता भी हुआ था, लेकिन समझौता होने के बावजूद भी कम्पनी प्रबंधन ने 17 श्रमिकों को दिसंबर 2022 में बाहर कम्पनी से बाहर कर दिया था।
इसे भी पढ़े - महापौर जनसुनवाई मे समस्याओ का हुआ निदान !
साथ ही सुपरवाइजर एवं मालिक द्वारा जाति सूचक अपशब्द कहते हुए भगा दिया। श्रमिकों ने श्रम विभाग से लेकर सभी संबंधित विभागों को अपनी व्यथा बताई, लेकिन कोई निराकरण नही हो पाया। अंत में समस्त श्रमिकों ने 6 मई 2023 को मानव अधिकार ब्यूरो कार्यालय में संभाग अध्यक्ष संदीप उपाध्याय, देवास नगर अध्यक्ष विशाल गुजेवार एवं इंजीनियरिंग श्रमिक संगठन (भारतीय मजदूर संघ) जिला महामंत्री महेंद्र सिंह परिहार से सम्पर्क कर समस्या बताते हुए आवेदन दिया।
इसे भी पढ़े - पानी की समस्या देखते हुए वार्ड 39 में ट्यूबवेल लगे !
मानव अधिकार ब्यूरो एवं इंजीनियरिंग श्रमिक संगठन के पदाधिकारियों ने श्रमिकों की समस्या को देखते हुए कम्पनी प्रबंधक से मुलाकात कर समस्या बताई। 28 जून को कंपनी के अनिल मालिक के समक्ष कंपनी प्रबंधक कुलदीप शर्मा द्वारा श्रमिकों का समझौता कराया गया। सभी श्रमिकों ने 29 जून से पुन: कम्पनी में कार्य हेतु पहुंचे। श्रमिकों ने खुश होकर मानव अधिकार ब्यूरो व इंजीनियरिंग श्रमिक संगठन के पदाधिकारी का पुष्पमाला पहनाकर स्वागत कर आभार माना।
इसे भी पढ़े - पार्षद की खाली कुर्सी को सौंपा ज्ञापन, वार्ड 16 के सैकड़ों रहवासी समस्या को लेकर पहुंचे नगर निगम !
Comments
Post a Comment