11 गांव के 1145 घरेलू विधुत उपभोक्ताओं की विधुत सप्लाई सुचारू रूप से चालू की !
- सोनकच्छ संभाग के वितरण केन्द्र टोंकखुर्द में बिजली कर्मचारियों व STC टीम द्वारा देर रात तक कार्य कर विद्युत आपूर्ति की!
देवास - सोनकच्छ संभाग के वितरण केन्द्र टोंकखुर्द के बिजली कर्मचारियों व STC टीम द्वारा देर रात 2 बजे तक कार्य कर विद्युत आपूर्ति की गई। विद्युत कम्पनी की तत्परता से तेज हवा तूफान से 33 kv के टूटे 3 पोल रात्रि में ही बदले। अधीक्षण यंत्री आरसी जैन ने बताया कि 08 जून को शाम को 5 बजे आए तेज तूफान ने 33 केवी टोंकखुर्द फीडर के 3 पोल ग्राम बर्दू के पास टूट गए थे।
जिससे 11 गांव के 1145 घरेलू विद्युत उपभोक्ताओं की विधुत सप्लाई बाधित हुई थी। संभाग प्रभारी आनंद अहिरवार ने देवास एसटीसी कार्यपालन यंत्री आरपी सिंह के साथ आपसी सामंजस्य स्थापित कर रात में ही पोल भिजवाए गए। जिसको टोंकखुर्द वितरण केंद्र कर्मचारियों द्वारा रात में ही आंधी तूफान के दौरान ही पोल खड़े करके 11 गांव के 1145 घरेलू विधुत उपभोक्ताओं की विधुत सप्लाई सुचारू रूप से चालू की गई और गर्मी से राहत दी गई।
इसे भी पढ़े - माता टेकरी पर 50 पौधों का वरिष्ठजनों ने किया रोपण, दर्शनार्थियों को पौधारोपण हेतु किया प्रेरित !
Comments
Post a Comment