10 जून को जबलपुर से होगा लाडली बहना का लाईव प्रसारण ! Ladli Bahna will be telecast live from Jabalpur on 10th June!

  • लाईव प्रसारण के माध्यम से मुख्यमंत्री करेगें लाडली बहनो को संबोधित !
  • देवास मे भी होगा मुख्यमंत्री के कार्यक्रम का लाईव प्रसारण !


देवास। मुख्यमंत्री शिवराजसिह चौहान की महत्कांक्षी लाडली बहना योजना अन्तर्गत पात्र हितग्राही बहनो को प्रतिमाह मिलने वाली 1 हजार की राशि के स्वीकृति प्रमाण पत्रो का वितरण 10 जून शनिवार को उनके वार्ड क्षेत्रो मे ही किया जावेगा। जिसके अन्तर्गत 10 जून को वार्ड 1 मे शासकीय विद्यालय बिलावली, वार्ड 2 मे सतपुडा ऐकेडमी आवास नगर, वार्ड 3 एवं 4 मे कम्युनिटी हाल आवास नगर, वार्ड 5 मे एसजीएम स्कुल, वार्ड 6, एवं 8 मे जीडीसी कॉलेज ईटावा, वार्ड 9 मे त्रिभुवन कॉलेज, वार्ड 10 एवं 11 मे ज्ञानसागर स्कुल मुखर्जी नगर, वार्ड 12 एवं 13 मे कुमकुम गार्डन मुखर्जी नगर, वार्ड 14 एवं 15 मे शासकीय स्कुल अमोना, वार्ड 16 एवं 17 मे शासकीय स्कुल संजय नगर, वार्ड 18 मे मन्नत गार्डन गॉधी चौक बावडिया, वार्ड 19 एवं 20 मे जीतमल गार्डन, वार्ड 21, 24 एवं 25 मे किंगजार्ज स्कुल, वार्ड 22 मे सरस्वती ज्ञानपीठ स्कुल, वार्ड 23, 26, 37, 38 एवं 39 मे मल्हार स्मृति मंदिर ऑडिटोरियम, वार्ड 27 एवं 28 मे नूतन स्कुल स्टेशन रोड, वार्ड 29 मे मंडी धर्मशालाल एबी रोड, वार्ड 30, 31 एवं 32 मे 


सरस्वती शिशु विद्यालय भोसले कालोनी, वार्ड 33 मे बालक विद्या मंदिर राधागंज, वार्ड 34, 35 एवं 36 मे विक्रम सभा भवन, वार्ड 40 एवं 41 मे माली समाज धर्मशाला, वार्ड 42 एवं 43 मे शासकीय सीएम राईज स्कुल मॉडल बालगढ चौराहा, वार्ड 44 एवं 45 मे चन्द्रवंशी खाती समाज धर्मशाला मे शिविर लगाये जाकर पात्र लाडली बहनो को स्वीकृति प्रमाण पत्रो का वितरण विधायक श्रीमंत गायत्री राजे पवार के द्वारा महापौर श्रीमती गीता दुर्गेश अग्रवाल, सभापति रवि जैन, विधायक एवं महापौर प्रतिनिधि दुर्गेश अग्रवाल, नेता सत्तापक्ष मनीष सेन, वार्ड पार्षदो व जनप्रतिनिधियो के साथ किया जावेगा साथ ही इन स्थानो पर मुख्यमंत्री  शिवराजसिह चौहान के द्वारा सांय 6 बजे जबलपुर मे आयोजित लाडली बहना योजना कार्यक्रम का लाईव प्रसारण भी होगा। लाडली बहना योजना के कार्यक्रम का सीधा प्रसारण सांय 6 बजे से स्थानिय मल्हार स्मृति मंदिर ऑडिटोरियम, विक्रमसभा भवन के साथ अन्य स्थानो पर भी होगा।





 

Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

फ्रीज में मिली महिला की लाश संबंधी सनसनीख़ेज़ अंधे क़त्ल का 10 घंटे में पर्दाफ़ाश, 5 साल लिव इन में रहने के बाद घोंट दिया पिंकी का गला ! 10 माह से रखा था फ्रिज में महिला का शव !

भौंरासा टोल प्लाजा पर टोलकर्मी के साथ मारपीट, पुलिस ने मामले को लिया जांच में...