देवीकुलम कालोनी में भोलेनाथजी की प्राण प्रष्तिठा यज्ञ 02 जून को !
देवास। शहर की प्रतिष्ठित कालोनी देवीकुलम में आगामी 02 जून को श्री षिव परिवार एवं श्री हनुमानजी की तीन दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव देवीकुलम सामाजिक विकास कल्याण समिति के तत्वाधान तथा यज्ञ आचार्य श्रीमुकुन्द मुनि ब्रम्हलीन श्री रामधारजी के षिष्य पंडित रूपेष जी व्यास जसोदगढ वाले के साधिन्य में सम्पन्न कराया जा रहा है। देवीकुलम कालोनी के अध्यक्ष दिनेषचन्द्र धाकड़ ने बताया कि प्राण प्रतिष्ठा यज्ञ में शहर के अधिक से अधिक लोग शामिल होकर दर्षन लाभ लेवें।
इसे भी पढ़े - राष्ट्रीय शिक्षा नीति के क्रियान्वयन एवं प्रचार प्रसार विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन !
Comments
Post a Comment