Posts

Showing posts from June, 2023

दीप इंजीनियरिंग एंड रेफ्रिजरेशन कम्पनी के श्रमिक खुशी-खुशी लौटे कार्य पर !

Image
देवास।  दीप इंजीनियरिंग एंड रेफ्रिजरेशन कम्पनी एवं श्रमिकों का दिसम्बर 2022 से वेतन संबंधी विवाद चल रहा था। जो अब समझौता होने के बाद समाप्त हो गया। कम्पनी प्रबंधक चिरंजीवी शर्मा ने बताया कि श्रमिकों द्वारा कम्पनी के द्वारा तय किए गए वेतन से अधिक वेतन की मांग की जा रही थी। जो कम्पनी प्रबंधन द्वारा देना कठिन था। कम्पनी प्रबंधन द्वारा इस बीच श्रमिकों से चर्चा भी की गई, लेकिन श्रमिक मानने को तैयार नहीं थे। जिससे विवाद बढ़ता चला गया। श्रमिकों द्वारा कम्पनी के गेट पर हंगामा भी किया गया। विवाद को बढ़ते देख कम्पनी प्रबंधन ने स्टैंडिंग आर्डर के हिसाब से एक श्रमिक को बाहर कर दिया।  इसे भी पढ़े -  रसूलपुर चौराहे पर बीती रात अज्ञात वाहन ने महिला को मारी टक्कर, महिला की हुई मौत ! एक श्रमिक को बाहर करने के कारण अन्य 16 श्रमिकों ने कंपनी में कार्य करना बंद कर दिया। बल्कि हमने एक श्रमिक को ही बाहर किया था। दो दिन पूर्व 28 जून 2023 को सभी श्रमिकों से हमारा समझौता हो गया। कम्पनी ने जिस एक श्रमिक को बाहर किया था उसने भी माफी नामा लिखकर कम्पनी ज्वाइन कर ली है। साथ में अन्य 16 श्रमिकों ने भी ...

रसूलपुर चौराहे पर बीती रात अज्ञात वाहन ने महिला को मारी टक्कर, महिला की हुई मौत !

Image
  देवास -  जिले के रसूलपुर चौराहे पर बीती रात एक महिला को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी ।  जहां से एंबुलेंस की मदद से उन्हें देवास के जिला अस्पताल लाया गया ।  जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। जानकारी के अनुसार शाजापुर जिले के ग्राम खाटसुर के रहने वाली स्वाति उर्फ सुनीता सोलंकी देवास में मजदूरी करने आई थी । इसी दौरान चौराहे पर किसी अज्ञात वाहन ने उनको टक्कर मार दी ।   इसे भी पढ़े -  नगर हाटपीपल्या मे मुस्लिम समुदाय द्वारा ईदुजुहा हर्षोल्लास से मनाया गया! उन्हें देवास के जिला अस्पताल लाया गया, जहां उन्हें डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। जानकारी के अनुसार रसूलपुर बाईपास पर यह टापरी बनाकर रहते थे ।  देवास में करीब डेढ़ महीने पहले मजदूरी करने आए थे ।  महिला के पति का नाम राजाराम सोलंकी है। इसे भी पढ़े -  जनवरी माह स्वच्छ वार्ड प्रतियोगिता के घोषित किए गए परिणाम ! इसे भी पढ़े -  वीरांगना रानी दुर्गावती का 459 वां बलिदान दिवस गोंड समाज महासभा ने मनाया! इसे भी पढ़े -  मुख्यमंत्री जी ने किसानों और महिलाओं के उत्थान में अद्वितीय कार्य किए-...

नगर हाटपीपल्या मे मुस्लिम समुदाय द्वारा ईदुजुहा हर्षोल्लास से मनाया गया!

Image
हाटपीपल्या/ संजू सिसोदिया  - शेरवानी चोक मे एकत्रित हो कर तीनों मस्जिद के पेश इमाम व मुस्लिम समाज के लोग ईदगाह पहुंचे। रास्ते में जगह जगह तीनों पेश इमाम व मुस्लिम समुदाय के लोगों का इस्तकबाल किया गया । ईदगाह पहुंच कर नमाज अदा करने के बाद देश मे अमन चैन भाईचारे की दुआएं मांगी गई। इसे भी पढ़े -  जनवरी माह स्वच्छ वार्ड प्रतियोगिता के घोषित किए गए परिणाम ! एक दूसरे ने गले मिलकर ईद की बधाई दी ।  तत्पश्चात नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि अरुण राठोड़ थाना प्रभारी सज्जन सिंह मुकाती , पटवारी दीनेश कारपेंटर व सभी साथियों द्वारा ईदगाह ग्राउंड पहुंचकर मुस्लिम समाज को ईद की बधाईयां दी। इसे भी पढ़े -  वीरांगना रानी दुर्गावती का 459 वां बलिदान दिवस गोंड समाज महासभा ने मनाया! इसे भी पढ़े -  मुख्यमंत्री जी ने किसानों और महिलाओं के उत्थान में अद्वितीय कार्य किए- चौधरी दर्शन सिंह ! इसे भी पढ़े -  देविप्रा की बोर्ड बैठक संपन्न, प्राधिकारी बोर्ड की 169 वीं हुई बैठक!

जनवरी माह स्वच्छ वार्ड प्रतियोगिता के घोषित किए गए परिणाम !

Image
देवास - जिले में स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 टूल किट के अनुसार नगर निगम देवास द्वारा  प्रतिमाह स्वच्छ वार्ड प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही है ।  इस क्रम में दिनांक 7 जनवरी से 13 जनवरी तक चलने वाली वार्ड प्रतियोगिता में अवलोकन के पश्चात स्वच्छता रैंकिंग में वार्ड 40 प्रथम , वार्ड 10  द्वितीय , वार्ड 27 तृतीय स्थान पर रहे ।  जल्द ही विजेता वार्ड के निगम दरोगा , सफाई कर्मियों का सम्मान फूल माला व प्रशस्ति पत्र देकर किया जाएगा ।  इसे भी पढ़े -  महापौर जनसुनवाई मे समस्याओ का हुआ निदान ! इसे भी पढ़े -  वर्षाकाल को दृष्टिगत रखते हुए निगम द्वारा किया जा रहा है निरंतर सफाई कार्य ! इसे भी पढ़े -  प्लाट मालिक ने पेड़ को शिफ्ट करने के लिए स्वयं दिया आवेदन, कहा जो भी खर्च होगा करेंगे वहन !

अभाविप के प्रांत अभ्यास वर्ग में हुई नए सत्र घोषणा !

Image
आयुष कानूनगो देवास जिला संयोजक एवं गौतम पंचोली देवास-शाजापुर विभाग संयोजक बने! देवास।   अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद मालवा प्रांत का प्रांत अभ्यास वर्ग 22 से 25 जून तक मंदसौर में संपन्न हुआ। इसमें आगामी नवीन सत्र की घोषणा हुई। संगठन ने देवास जिला संयोजक का दायित्व आयुष कानूनगो को सौंपा है। आयुष निरंतर छात्रों की मदद करते है, जिसके चलते संगठन ने भरोसा रखते जिला संयोजक जैसा महत्वपूर्ण दायित्व सौंपा है। वहीं पूर्व जिला संयोजक गौतम पंचोली को देवास और शाजापुर दो जिले का संगठन की दृष्टि से विभाग संयोजक नियुक्त किया गया है। इसे भी पढ़े -  वीरांगना रानी दुर्गावती का 459 वां बलिदान दिवस गोंड समाज महासभा ने मनाया! इसके साथ ही रितिका उपाध्याय को जिला सहसंयोजक की जिम्मेदारी दी गई है।इन नियुक्तियों पर अभाविप के कार्यकर्ताओं ने हर्ष व्यक्त कर बधाई दी है। नवीन दायित्व मिलने के बाद जिला संयोजक कानूनगो ने कहा कि इस दायित्व का में पूर्ण निष्ठा के साथ निर्वहन करूंगा। वहीं गौतम पंचोली ने बताया कि अब उन्हें विभाग संयोजक देवास की जिम्मेदारी मिली है, इसलिए वे इसका निर्वहन करेंगे। जिले के कार्यकर्ताओ...

वीरांगना रानी दुर्गावती का 459 वां बलिदान दिवस गोंड समाज महासभा ने मनाया!

Image
देवास।  सार्वजनिक वीरांगना महारानी दुर्गावती बलिदान दिवस प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी गोंड महासभा शहर इकाई द्वारा मनाया गया। महासभा के दयाल सिंह उइके ने बताया कि कार्यक्रम का शुभारंभ रानी दुर्गावती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। उसके पश्चात आराध्य बड़े देव की गोंडी रीति अनुसार पूजा पाठ किया जाकर सामूहिक रूप से समाज जनों ने आरती की। भव्या अहाके, जिया मरावी, जीवा मरावी ने बड़े देव की स्तुति की। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता ब्लॉक बरघाट जिला सिवनी के आदिवासी नेता तीरथ सिंह बट्टी ने गोंडी भाषा में उद्बोधन दिया। पहली बार उक्त कार्यक्रम में किसी वक्त आने गोंडी भाषा में भाषण देते हुए रानी दुर्गावती के इतिहास और उनके बलिदान की गाथा संपूर्ण बताते हुए समाज को उनसे सीख लेने हेतु समाज जनों से आग्रह किया। साथ ही कहा कि हम सबको गोंडी भाषा में बात करना चाहिए, ताकि सब इसे सीख सके।  इसे भी पढ़े -  महापौर जनसुनवाई मे समस्याओ का हुआ निदान ! नेमावर धर्मशाला के अध्यक्ष राधेश्याम मर्सकोले ने बताया कि रानी दुर्गावती ने संपूर्ण गोंडवाना साम्राज्य की अस्मिता को बचाए रखने के लिए उन्हों...

मुख्यमंत्री जी ने किसानों और महिलाओं के उत्थान में अद्वितीय कार्य किए- चौधरी दर्शन सिंह !

Image
देवास।  कृषि उपज मंडी परिसर गंजबासौदा में आयोजित मुख्यमंत्री लाड़ली बहना सम्मेलन एवं मुख्यमंत्री भू आवासीय भू अधिकार पत्र वितरण कार्यक्रम संपन्न में प्रदेश के मुख्यमंत्री  शिवराज सिंह चौहान ने मुख्यमंत्री आवासीय भू-अधिकार पत्र वितरण किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री जी ने विभिन्न विकास कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण किया। इसमें हजारों महिलाएं, भाजपा कार्यकर्ता व हितग्राही मौजूद थे। मुख्यमंत्री ने बहनों को प्रमाण पत्र वितरित किए। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि हमने तय किया कि लाड़ली बहना योजना में अपनी बहनों के खाते में हर महीने 1000 रुपए महीने डालूंगा। एक हजार से तो मैंने शुरू किया है।  इसे भी पढ़े -  देविप्रा की बोर्ड बैठक संपन्न, प्राधिकारी बोर्ड की 169 वीं हुई बैठक! आगे पैसे का इंतजाम करते-करते 1250, 1500 और उसके बाद 1750 और 2000 से इसको 3000 रुपए प्रति महीना करेंगे। 10 जुलाई को फिर बहनों के खाते में पैसा डाला जाएगा जैसे कर्मचारी का वेतन आता है, वैसे ही 10 तारीख आई और मेरी लाडली बहनों के खाते में भी पैसा आ जाएगा। मेरा मिशन तब पू...

देविप्रा की बोर्ड बैठक संपन्न, प्राधिकारी बोर्ड की 169 वीं हुई बैठक!

Image
शहरी विकास को लेकर की कार्ययोजना तैयार, प्राधिकरण भवन पर सोलर पैनल लगाने की बनी योजना देवास।   देवास विकास प्राधिकरण की दूसरी व प्राधिकारी बोर्ड की 169 वीं बोर्ड बैठक देविप्रा अध्यक्ष राजेश यादव की अध्यक्षता में संपन्न ने ली। जिसमें शहरी विकास को लेकर प्राधिकारी बोर्ड अधिकारियों के साथ चर्चा कर कार्य योजना बनाई गई। इस अवसर पर नए सीईओ अभिषेक शर्मा सहित प्राधिकारी बोर्ड के सदस्य व प्राधिकरण के अधिकारी उपस्थित रहे। इसे भी पढ़े -  सतपुड़ा एकेडमी में तीन दिवसीय शिक्षक प्रशिक्षण कार्यशाला का शुभारंभ ! ` देविप्रा अध्यक्ष राजेश यादव ने कार्यकाल की दूसरी बोर्ड बैठक अधिकारियों के साथ ली। जिसमें शहरी विकास को लेकर योजनाएं बनाई गई साथ ही कुछ कार्यो की स्वीकृति दी गई। यादव ने बताया कि बैठक के दौरान न्यू देवास के प्लाटों के लिए उनकी दरों को स्वीकृति दी गई। न्यू देवास के 19 प्लाटो में से 13 प्लाटों पर दरे प्राप्त हुई थी, उल्लेखनीय है कि पिछली बार निरस्त किए गए इन प्लॉटों के पुन: टेण्डर बुलाए गए थे जिससे प्राधिकरण को 2 करोड़ 14 लाख रूपए का अतिरिक्त राजस्व प्राप्त हुआ है उनमें 2 प्लाटों पर कम ...

बाहर हुए 17 श्रमिकों का मानव अधिकार ब्यूरो एवं इंजीनियरिंग श्रमिक संगठन ने कम्पनी प्रबंधन से कराया समझौता !

Image
देवास।  दीप इंजीनियरिंग एंड रेफ्रिजरेशन के 17 श्रमिकों को कम्पनी द्वारा बाहर कर दिया गया था। सभी श्रमिक दर-दर भटकने के बाद मानव अधिकार ब्यूरो के कार्यालय पहुंचे। जहां बुधवार को उन्हें इंसाफ मिला। श्रमिकों ने बताया कि वर्षो से ईमानदारी पूर्वक दीप इंजीनियरिंग एंड रेफ्रिजरेशन कम्पनी में कार्य कर श्रमिकों को किसी प्रकार का भत्ता नही दिया जा रहा था। ना ही पारिश्रमिक बढ़ाया जा रहा था। कम्पनी में कार्य करने के दौरान श्रमिकों का कम्पनी से समझौता भी हुआ था, लेकिन समझौता होने के बावजूद भी कम्पनी प्रबंधन ने 17 श्रमिकों को दिसंबर 2022 में बाहर कम्पनी से बाहर कर दिया था।  इसे भी पढ़े -  महापौर जनसुनवाई मे समस्याओ का हुआ निदान ! साथ ही सुपरवाइजर एवं मालिक द्वारा जाति सूचक अपशब्द कहते हुए भगा दिया। श्रमिकों ने श्रम विभाग से लेकर सभी संबंधित विभागों को अपनी व्यथा बताई, लेकिन कोई निराकरण नही हो पाया। अंत में समस्त श्रमिकों ने 6 मई 2023 को मानव अधिकार ब्यूरो कार्यालय में संभाग अध्यक्ष संदीप उपाध्याय, देवास नगर अध्यक्ष विशाल गुजेवार एवं इंजीनियरिंग श्रमिक संगठन (भारतीय मजदूर संघ) जिला महामंत...

महापौर जनसुनवाई मे समस्याओ का हुआ निदान !

Image
रहवासी संघ नागरिक द्वारा महापौर को दिया धन्यवाद पत्र ! देवास - प्रति बुधवार को होने वाली महापौर जनसुनवाई के अन्तर्गत महापौर श्रीमती गीता दुर्गेश अग्रवाल के द्वारा नागरिको की समस्याओ को गंभीरता से सुना जाकर उनका निराकरण भी निगम अधिकारियो से समयावधी मे करवाया जाता है। इसी अन्तर्गत 28 जून बुधवार की महापौर जनसुनवाई के अन्तर्गत महापौर ने नागरिको से अपनी निगम संबंधि शिकायती आवेदनो को प्राप्त किया तथा निगम अधिकारियो से चर्चा कर उनका निराकरण समयावधी मे किये जाने के निर्देश दिये गये। वार्ड क्रमांक 9 के पार्षद दिपेश कानूनगो द्वारा भी महापौर से बारिश के पानी की निकासी एवं सीवरेज कनेक्शन करने मे आ रही समस्या पर चर्चा की, महापौर द्वारा संबंधित अधिकारियो को वार्ड मे पार्षद श्री कानूनगो के साथ मौका मुआयना कर समस्याओ का किस प्रकार से निदान हो उसकी रूप रेखा तैयार कर व्यवस्था किये जाने के निर्देश दिये।  इसे भी पढ़े -  पार्षद की खाली कुर्सी को सौंपा ज्ञापन, वार्ड 16 के सैकड़ों रहवासी समस्या को लेकर पहुंचे नगर निगम ! प्राप्त 15 आवेदन महापौर द्वारा विभागो मे भेजे जाकर उनका समयावधी मे निराकरण किये ...

पानी की समस्या देखते हुए वार्ड 39 में ट्यूबवेल लगे !

Image
देवास।  वार्ड क्रमांक 39 में रहवासियों की मांग पर पानी की समस्या को देखते हुए ट्यूबवेल लगाए गए। जिसके अंतर्गत बुधवार को विधायक गायत्री राजे पवार के मार्गदर्शन एवं पार्षद बाली घोसी के अथक प्रयासों के बाद हनुमान मंदिर के पास सरदार पटेल मार्ग पर ट्यूबवेल लगाए गए। वार्ड में बोरिंग लगाए जाने पर पार्षद घोसी ने विधायक राजे, महापौर गीता दुर्गेश अग्रवाल एवं सभापति रवि जैन का आभार माना। इसे भी पढ़े -  पार्षद की खाली कुर्सी को सौंपा ज्ञापन, वार्ड 16 के सैकड़ों रहवासी समस्या को लेकर पहुंचे नगर निगम ! पानी की समस्या दूर करने हेतु उठाए गए सराहनीय कदम के लिए रहवासियों ने पार्षद को बधाई दी। इस अवसर पर शांतिलाल जैन, सुनील जैन, साईज पुरोहित, पंकज चौधरी, अविनाश वर्मा, विशाल जाट, पप्पू घाडग़े, इनुश पठान सहित बड़ी संख्या में रहवासी उपस्थित थे। इसे भी पढ़े -  वर्षाकाल को दृष्टिगत रखते हुए निगम द्वारा किया जा रहा है निरंतर सफाई कार्य ! इसे भी पढ़े -  सतपुड़ा एकेडमी में तीन दिवसीय शिक्षक प्रशिक्षण कार्यशाला का शुभारंभ ! इसे भी पढ़े -  Breaking - एक ही थाने के 5 पुलिसकर्मियों को पुलिस कप्...

नवीन फ़्लोरिन उद्योग ने शंकरगढ़ पहाड़ी पर लगाये एक हज़ार पौधे !

Image
देवास। जिलाधीश ऋषव गुप्ता के आव्हान पर मनाए जा रहे पर्यावरण पखवाड़े के अंतर्गत शहर के उद्योग नवीन फ़्लोरिन द्वारा शंकरगढ़ पहाड़ी पर आज एक हज़ार पौधों का रोपण किया गया। पौधरोपण के इस कार्यक्रम में जिलाधीश ने उपस्थित होकर टीम नवीन फ़्लोरिन के साथ एक पौधा रोपा और संस्था की पहल की सराहना की साथ ही कहा कि पौधों को रोपने के साथ ही उनकी देखरेख और उन्हें बड़ा करने की जिम्मेदारी भी निभाएं । इसे भी पढ़े -  वर्षाकाल को दृष्टिगत रखते हुए निगम द्वारा किया जा रहा है निरंतर सफाई कार्य !        पौधरोपण के इस कार्यक्रम में संस्था के सुमन पाल, विक्रमसिंह,अभिषेक जैन,राजेश अथाईल,प्रवीण ठाकोर, अतुल मौर्य,राहुल रजक सहित सौ से अधिक कर्मचरियों के साथ पत्रकार एवम संस्था एक्ट-ईव फाउंडेशन अध्यक्ष मोहन वर्मा भी उपस्थित थे। इसे भी पढ़े -  सतपुड़ा एकेडमी में तीन दिवसीय शिक्षक प्रशिक्षण कार्यशाला का शुभारंभ ! इसे भी पढ़े -  Breaking - एक ही थाने के 5 पुलिसकर्मियों को पुलिस कप्तान ने किया लाइन हाजिर ... ! इसे भी पढ़े -  भीम आर्मी आजाद समाज पार्टी ने जिले के गांवों में व्याप्त जन समस्याओं क...

पार्षद की खाली कुर्सी को सौंपा ज्ञापन, वार्ड 16 के सैकड़ों रहवासी समस्या को लेकर पहुंचे नगर निगम !

Image
देवास।    वार्ड 16 बिंजाना क्षेत्र के सैकड़ों रहवासी क्षेत्र में व्याप्त अतिक्रमण, नाली निर्माण व रोड पर ट्रैफिक जाम की समस्या को लेकर नगर निगम पहुंचे। नगर निगम कमिश्नर को ज्ञापन देने के दौरान कोई भी जवाबदार अधिकारी ज्ञापन लेने नहीं आए वार्डवासियों ने नगर निगम के खिलाफ नारेबाजी की। इस दौरान नगर निगम में कोई भी जवाबदार अधिकारी व नेतागण मौजूद नही थे। महापौर और सभापति अपने-अपने कार्यालय से नदारद थे।  इसे भी पढ़े -  वर्षाकाल को दृष्टिगत रखते हुए निगम द्वारा किया जा रहा है निरंतर सफाई कार्य ! पश्चात सभी क्षेत्रवासी वार्ड पार्षद गणेश पटेल (अध्यक्ष लोक निर्माण विभाग) को क्षेत्र की समस्याओं से अवगत कराने उनके नगर निगम स्थित कार्यालय पहुंचे। जहां पार्षद के मौजूद नहीं होने पर नारेबाजी कर पार्षद की खाली कुर्सी को ज्ञापन सौंपा। अंत में क्षेत्रवासियों ने नगर निगम उपायुक्त पुनीत शुक्ला को ज्ञापन सौंपकर क्षेत्र की समस्याओं से अवगत करवाया। नगर निगम उपायुक्त ने 7 दिनों में समस्याओं का निराकरण करने का आश्वासन दिया गया। यदि 7 दिनों में समस्या का समाधान नहीं हुआ तो क्षेत्रवासियों द्वारा...

वर्षाकाल को दृष्टिगत रखते हुए निगम द्वारा किया जा रहा है निरंतर सफाई कार्य !

Image
देवास - आगामी वर्षाकाल को दृष्टिगत रखते हुए नगर निगम द्वारा 45 ही वार्डो मे नाला, नाली, चेम्बरो की सफाई की जाने के साथ ही वर्षाकाल मे जल जमाव वाले क्षेत्रो को चिन्हित कर जल निकासी की जाने के साथ ही प्रमुख स्थानो पर निगम द्वारा रखी गई डस्टबीनो की सफाई निरंतर की जा रही है एवं प्रमुख मार्गो के डिवाईडरो की भी धुलाई निगम द्वारा करवाई जा रही है। इसी के साथ बडे नालो की सफाई पोकलेण्ड मशीन से की जाने के साथ ही सभी वार्डो मे गाजर घास की कटाई भी निगम द्वारा की जा रही है तथा छोटे तथा बडे व्यसाईयो द्वारा अपने प्रतिष्ठानो के आस-पास गंदगी करने निगम की टीम द्वारा पर चालानी कार्यवाही भी निरंतर की जा रही है।  इसे भी पढ़े -  नागरिकों को मिली ऑनलाईन 24 घंटे में नक्शा पास की सौगात - विधायक श्रीमंत पवार ! इसी प्रकार अमानक पॉलिथीन का उपयोग करने वाले व्यवसाईयो, अतिक्रमण करने, सीएनडी वेस्ट, सेग्रीगेशन पर भी निगम की टीम द्वारा चालानी कार्यवाही निरंतर की जा रही है। नगर निगम द्वारा नागरिको से अपील की गई है कि वे आगामी वर्षाकाल अन्तर्गत निगम द्वारा की जा रही सफाई व्यवस्था मे अपने घरो से निकलने वाले गीले ...

सतपुड़ा एकेडमी में तीन दिवसीय शिक्षक प्रशिक्षण कार्यशाला का शुभारंभ !

Image
देवास। आगामी मंगलवार 20 जून से विद्यालयों में नवीन सत्र प्रारंभ होने वाला है। शिक्षा के साथ संस्कारों पर भी विशेष जोर देने वाली शैक्षणिक संस्था सतपुड़ा एकेडमी में इस वर्ष विद्यालय प्रारंभ होने से पूर्व तीन दिवसीय शिक्षक प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। गुरुवार को कार्यशाला का शुभारंभ माता सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवलन, माल्यार्पण एवं सरस्वती वंदना के साथ हुआ।  इसे भी पढ़े -  कलेक्टर गुप्ता ने किया जिला अस्पताल का आकस्मिक निरीक्षण ! तत्पश्चात विद्यालय संचालक भानूप्रताप सिंह सेंधव एवं प्राचार्य अमित तिवारी द्वारा अतिथियों का पुष्पहार,  श्रीफल एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया गया। प्रथम दिवस दो सत्रों का आयोजन किया गया था। इसके प्रथम सत्र में शिक्षाविद डॉ. कुलदीप पुरोहित ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति की आवश्यकता, अवधारणा और क्रियान्वयन को विस्तार से समझाया। वहीं द्वितीय सत्र में सरस्वती शिशु मंदिर विजयनगर के पूर्व प्राचार्य तथा विद्यालय के चेयरमैन रायसिंह सेंधव ने एक आदर्श शिक्षक के आचरण, गुण और आधुनिकता के साथ-साथ भारतीय संस्कृति को अक्षुण्य बनाए रखने हेतु नवाचा...

Breaking - एक ही थाने के 5 पुलिसकर्मियों को पुलिस कप्तान ने किया लाइन हाजिर ... !

Image
देवास।  औद्योगिक थाने पर पदस्थ पांच पुलिसकर्मियों को देवास पुलिस अधीक्षक संपत उपाध्याय ने लाइन हाजिर किया है । इनमें एक एएसआई ,प्रधान आरक्षक और आरक्षक शामिल है।  इसे भी पढ़े -  देवभूमि पर बीच बाजार में खुलेआम चल रहा अवैध मांस का कारोबार ! इसे भी पढ़े -  शहर के शासकीय विद्यालयों की हालत खस्ता, शिक्षा का नया सत्र जून में होगा शुरू ! देखिये आदेश -

सन फार्मा और एक्ट-ईव फाउंडेशन ने शंकरगढ़ पर रोपे एक हज़ार फलदार पौधे !

Image
देवास। शहर में मनाए जा रहे पर्यावरण पखवाड़े में शहर के उद्योग सन फार्मा व सामाजिक संस्था एक्ट-ईव फाउंडेशन ने मंगलवार को शंकरगढ़ पहाड़ी पर सेक्टर 2 में एक हज़ार फलदार पौधों का रोपण किया । सन फार्मा वरिष्ठ प्रबंधक विवेक भार्गव व एक्ट-ईव फाउंडेशन  अध्यक्ष मोहन वर्मा ने बताया कि जिलाधीश  ऋषव गुप्ता की मंशानुसार पर्यावरण पखवाड़े में शंकरगढ़ पहाड़ी पर 27 हज़ार तथा माता टेकरी पर 3 हज़ार पौधे रोपने के तय लक्ष्य के सामने अपनी सामाजिक भागीदारी के तहत संयुक्त रूप से शंकरगढ़ पहाड़ी के सेक्टर 2 में एक हज़ार पौधे रोपे गए ।  इसे भी पढ़े -  11केवी लाइन डाले जाने का ग्रामीणों ने किया विरोध, कार्य नही रुका तो जबरन रोकेंगे कार्य ! पौधरोपण के इस कार्यक्रम में सन फार्मा के महाप्रबंधक गिरीश वेरुलकर, तपन दास, दीपक दोषी, वरिष्ठ प्रबंधक विवेक भार्गव, अनिल पवार, प्रबंधक प्रवीण रघुवंशी, रमेश ओझा तथा श्रमिक संघ के राजा ठाकुर, शंकरसिंह बैस, रामप्रसाद पटेल एवं एक्ट-ईव फाउंडेशन के मोहन वर्मा, विजय श्रीवास्तव व राहुल परमार उपस्थित थे । इसे भी पढ़े -  कलेक्‍टर गुप्‍ता की अध्यक्षता में जिला कौशल समित बैठक आ...

जनभागीदारी समिति की बैठक महारानी पुष्पमाला राजे पवार शास. कन्या महाविद्यालय में संपन्न !

Image
देवास। महारानी पुष्पमाला राजे पवार शासकीय कन्या महाविद्यालय देवास की जनभागीदारी समिति की बैठक मनोरमा सोलंकी अध्यक्ष जनभागीदारी समिति के नेतृत्व में संपन्न हुई। जिसमें विशेष रूप से विधायक प्रतिनिधि विशाल शिन्दे एवं प्राचार्य व सचिव जनभागीदारी समिति डॉ. शोभा सुद्रास भी उपस्थिति थे I बैठक में महाविद्यालय के सर्वागीण विकास एवं उपयुक्त संसाधनों में किस प्रकार उत्तम कार्य कर पुरे मध्यप्रदेश में एक आदर्श महाविद्यालय बनाया जाये इस पर चर्चा की गयी। इस सत्र की जनभागीदारी समिति की प्रथम बैठक के प्रारंभ में अध्यक्ष श्रीमती सोलंकी व विधायक प्रतिनिधि शिन्दे ने सभी सदस्यों का परिचय प्राप्त कर गुलाब के फूल से स्वागत किया। स्वागत और बधाई सन्देश के साथ बैठक शुरू हुई। इसे भी पढ़े -  कलेक्‍टर गुप्‍ता की अध्यक्षता में जिला कौशल समित बैठक आयोजित ! बैठक के प्रमुख मुद्दों में महाविद्यालय में अध्ययन हेतु डिजिटल स्मार्ट बोर्ड, कंप्यूटर आदि की व्यवस्था, पुरानी बिल्डिंग की पुताई, छात्रों की काउंसिलिंग सेंटर आदि जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर सभी सदस्यों द्वारा चर्चा की गयी व अपनी सहमति प्रदान की। यह वर्ष महाविद्या...

नल जल योजना से ग्राम में 318 परिवारों को नियमित मिल रहा पानी !

Image
गांव में 97 लाख 76 हजार रूपये की लागत से उच्चस्तरीय टंकी एवं जल वितरण नेटवर्क का किया निर्माण  देवास जिले में बागली ब्‍लॉक के ग्राम इकलेरा में “जल जीवन मिशन” से हर घर में नल से मिल रहा है जल !   योजना के संचालन के लिए ग्रामीणजन प्रधानमंत्री मोदी एवं मुख्यमंत्री चौहान को दे रहे हैं धन्यवाद देवास -  जिला अब ग्रामों में स्वच्छ पेयजल की उपलब्धता में आत्मनिर्भर होने की दिशा में आगे बढ रहा है। केंद्र एवं राज्य शासन द्वारा हर घर को मिले जल, इसके लिए “जल जीवन मिशन” चलाया जा रहा है। जिसके माध्यम से अब ग्रामीणों क्षेत्रों में जहां पहले कभी पानी लाने के लिए कई कठिनाईयों को सामना करना पड़ता था, लेकिन “जल जीवन मिशन” के माध्यम से अब घरों नल के माध्यम से पानी आ रहा है। इसे भी पढ़े -    देवभूमि पर बीच बाजार में खुलेआम चल रहा अवैध मांस का कारोबार !      जिले में विकासखण्ड बॉगली का ग्राम इकलेरा अब स्वच्छ पेयजल की उपलब्धता में आत्म निर्भरता की श्रृंखला में शामिल हो चुका है। ग्राम इकलेरा में एक समय ऐसा था, जब प्राकृतिक संसाधनो की कमी के कारण ग्राम में सदैव पेयजल क...