सड़क हादसे में इलाज के दौरान युवक की मौत ! A young man died during treatment in a road accident!




ग्वालियर - सड़क के हादसे दिनों दिन बड़ते जा रहे है।ऐसा ही एक सड़क हादसे में घायल हुए युवक का एक निजी अस्पताल में उपचार चल रहा था। जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। स्वजन का आरोप है कि अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही से युवक की मौत हुई है। जिसको लेकर स्वजन ने शव को रखकर जाम लगा दिया। जाम की खबर लगते ही झांसी रोड और पड़ाव थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने स्वजन को समझाया कि मर्ग कायम कराकर शव का पोस्टमार्टम कराएं। जिससे उसकी मौत का कारण पता चलेगा। अगर अस्पताल की लापरवाही से उस युवक की मौत हुई है तो अस्पताल के खिलाफ क़ानूनी कारवाही की जाएगी। लेकिन स्वजन नहीं माने और देर रात तक जाम लगाकर बैठे रहे।अंबाह का रहने वाला 35 वर्षीय नरेन्द्र सड़क हादसे में घायल हो गया था। नरेन्द्र को घायल अवस्था में जिला अस्पताल मुरैना लेकर पहुंचे। 


जहां से हायर सेंटर रेफर किया गया, लेकिन वहां पर किसी डाक्टर ने बसंत विहार में आरएनएस हास्पिटल में इलाज कराने की सलाह दी। स्वजन मरीज को लेकर सीधे शुक्रवार को आरएनएस हास्पिटल लेकर पहुंचे, जहां उसे भर्ती कर दिया गया। उपचार के नाम पर अस्पताल प्रबंधन ने 60 हजार रुपये जमा भी कराए, लेकिन रविवार की देर शाम नरेन्द्र की मौत हाे गई।स्वजन का आरोप: मृतक के भाई नवीन का आरोप था कि अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही से मरीज की मौत हुई है, क्योंकि कल से लेकर अबतक मरीज को न देखने दिया गया न मिलने दिए। बस यही कहते रहे कि वह वेंटिलेटर पर है जल्द ही हालत में सुधार होगा।  शाम को जब एंबुलेंस से उसे जेएएच में शिफ्ट करने लगे तो हम लोगों ने मरीज को टटोलकर देखा तो बाडी पूरी तरह से ठंडी थी तब पता चला कि उसकी तो मौत हो गई। मरीज को शिफ्ट करने से पहले अस्पताल प्रबंधन ने और पैसा जमा करा लिया।









Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

7 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ धराये तहसीलदार, आवेदक से नामांतरण के लिये मांग रहे थे रिश्वत ! Tehsildar caught red handed taking bribe of Rs 7 thousand, was demanding bribe from the applicant for name transfer!

फ्रीज में मिली महिला की लाश संबंधी सनसनीख़ेज़ अंधे क़त्ल का 10 घंटे में पर्दाफ़ाश, 5 साल लिव इन में रहने के बाद घोंट दिया पिंकी का गला ! 10 माह से रखा था फ्रिज में महिला का शव !