पंचायती राज संस्था प्रकोष्ठ में मिली महत्वपूर्ण जिम्मेदारी ! Received important responsibility in Panchayati Raj Institution Cell!
सुनील सोलंकी कैप्टन जिला अध्यक्ष नियुक्त
देवास। मप्र कांग्रेस के अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ, पूर्व मंत्री व विधायक सज्जनसिंह वर्मा की सहमति एवं जिला शहर कांग्रेस अध्यक्ष मनोज राजानी की अनुशंसा पर युवा नेता सुनील सोलंकी कैप्टन को पंचायती राज संस्था प्रकोष्ठ में देवास जिला अध्यक्ष नियुक्त किया गया। यह नियुक्ति पंचायती राज संस्था प्रकोष्ठ के प्रभारी जेपी धनोतिया ने की।
इसे भी पढ़े - नवजात बच्ची को माता-पिता ने एक घर के सामने छोड़ा ! The parents left the newborn girl in front of a house!
नियुक्ति पर सोलंकी ने कहा, कि मैं पार्टी द्वारा दिए गए दायित्व पर खरा उतरने का पूर्ण प्रयास करूंगा। संबंधित क्षेत्रों में लोगों की समस्याओं का निराकरण करते हुए कांग्रेस पार्टी को मजबूत करूंगा। नियुक्ति पर जाकिर उल्ला शेख, संतोष मोदी, प्रमोद सुमन, राहुल पंवार, चिंटू घारू, सतीश पुजारी, अंकित जैन, रियाज नागौरी, शोएब शेख, चेतन टैगोर आदि ने सोलंकी का स्वागत कर शीर्ष नेतृत्व का आभार माना।
इसे भी पढ़े - सर्व ब्राह्मण समाज युवा परिषद ने आर्थिक रूप से कमजोर ब्राह्मण विद्यार्थियों की छात्रवृत्ति हेतु दिया ज्ञापन !
इसे भी पढ़े - महाराणा प्रताप जयंती को लेकर राजपूत सरदारों की बैठक ! Meeting of Rajput Sardars regarding Maharana Pratap Jayanti!
Comments
Post a Comment