शहर में महाराणा प्रताप की तस्वीर पर माल्यार्पण कर प्लास्टिक पोलीथिन मुक्त करने का लिया संकल्प ! Pledged to make the city plastic polythene free by garlanding the picture of Maharana Pratap!
देवास। स्वतंत्र भारत के वीर सपूत स्वतंत्रता सेनानी महाराणा प्रताप की जयंती पर नगर सुरक्षा समिति द्वार महाराष्ट्र समाज परिसर महाराण प्रताप की तस्वीर पर माल्यार्पण किया गया। इस दौरान सदस्यों ने स्वस्थ पर्यावरण के लिए शहर को प्लास्टिक, पॉलिथीन मुक्त करने का संकल्प भी लिया गया।
इस अवसर पर अनिल सिंह बैस, सुनील सिंह ठाकुर, विनोद सिंह गौड़, विजय सिंह तवर, अनूप दुबे, सुभाष वर्मा, सतनारायण यादव, प्रतीक बिबलकर, आनंद पुराणिक, ललित अयाचित, विक्रम सिंह गौड़, गौरीशंकर ठाकुर, मोहन दादा, मिर्जाजी,हाजी लतीफ मंसूरी, बजरंगजी, अजितेजी सहित वरिष्ठ समाजबंधु उपस्थित थे। यह जानकारी नगर जनहित सुरक्षा समिति के अनिल सिंह बैस ने दी।
इसे भी पढ़े - सड़क हादसे में इलाज के दौरान युवक की मौत ! A young man died during treatment in a road accident!
इसे भी पढ़े - बागली पुलिस को ऑपरेशन प्रहार के तहत मिली बड़ी सफलता बड़ी मात्रा में ड्रग्स गांजा किया जप्त !
Comments
Post a Comment