घर की नौकरानी ने पहने चुराये हुए गहने, सोशल मीडिया पर मालिक ने फोटो देखा तो ऐसे पकड़ाई चोरी !
भोपाल - चोरियों के वारदात दिनों दिन बदती जा रही है। चोरी करने वाले इतने आसानी से चोरी करते है कि किसी को पता भी नही चल पाता। ऐसा ही किस्सा सामने आया है। कई वर्षो से घर में काम करने वाली ने ही नौकरानी ने ही चोरी की। टीटीनगर के निशांत इंन्क्लेव में रहने वाले डाक्टर के घर में काम करने वाली नौकरानी ने जेवर चुरा लिए। वह नौकरानी 10 वर्षो से काम कर रही थी।लेकिन जब 15-20 दिन पहले काम छोड़ गई थी। 16 मई को डॉक्टर की पत्नी ने अपने गहने पहने के लिए अलमारी खोली तो जेवर नही थे। इस पर डॉक्टर ने पुलिस में को जाकर सुचना दी।
इस खबर को पढ़े - भगवान ने सब रिश्तो में सबसे पवित्र रिश्ता भाई और बहन का रिश्ता बनाया है – मुख्यमंत्री चौहान !
पुलिस ने आरोपित महिला को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के मुताबिक निशात भूपेन्द्र श्रीवास्तव ने घर में काम करने वाली नौकरानी के खिलाफ चोरी मामला दर्ज कराया। डॉ. भूपेन्द्र श्रीवास्तव ने बताया कि उनके घर में रहकर पिछले 10 साल से दो नौकरानी तनु और सुनंदा काम कर रही थी। दोनों शाहजनाबाद की रहने वाली हैं और रिश्ते में बहन हैं। शादी के बाद एक कोलार, जबकि दूसरी नारियलखेड़ा चली गई। अचानक से उसने 20 दिन पहले नौकरी छोड़ दी। जब डॉक्टर की पत्नी ने जेवर पहनने के लिए निकालने गई थी तो वहा उसे कुछ नही मिला। अलमारी में कान के, कड़े, सोने का पेंडल, सोने का हार सब गायब थे। डॉक्टर की पत्नी ने सुनंदा के पति अमित बैगी की प्रोफाइल फेसबुक पर गई, जिसमे सुनंदा उनके टाप्स पहने थी। पत्नी ने फिर से फेसबुक पर जाकर तस्वीर देखी, तो टाप्स को देखकर पहचान कर ली। इसके बाद डाक्टर भूपेन्द्र ने संदेह के आधार पर नौकरानी सुनंदा के खिलाफ मामला दर्ज कराया। पुलिस ने महिला को गिरफ्तार जेवर बरामद कर लिए हैं। महिला से पूछताछ जारी है। नौकरानी ने कुछ दिन पहले पति ने इंटरनेट मीडिया के माध्यम फेसबुक पर फोटो अपलोड की थी, जिसमें वह चोरी के टाप्स पहने थी।
इस खबर को पढ़े - शंकरगढ़ गौशाला का शिवसेना व हिंदू संगठनों ने किया निरीक्षण, निगम स्वास्थ्य अधिकारी रहे मौजूद !
Comments
Post a Comment