पटवारियों पर की गई कार्यवाही वापस लेने एवं समस्याओं को लेकर पटवारी संघ ने दिया ज्ञापन ! Patwari Sangh gave a memorandum regarding the withdrawal of the action taken on the Patwaris and the problems!




देवास। तहसील देवास के पटवारियों ने मध्यप्रदेश पटवारी संघ के बैनर तले पटवारियों पर विगत दिनों की गई कार्यवाहियों को वापस लेने, पटवारियों के सीमांकन कार्य से विरत रहने व सीमांकन कार्य में किसी भी प्रकार का सहयोग न करने को लेकर जिला कलेक्टर के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा। तहसील अध्यक्ष अजय सूरज सिंह वर्मा ने बताया कि दिनांक 04 मई 2023 को मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया था, जिसमें समान कार्य समान वेतन के आधार पर मप्र के पटवारियों को 2800 ग्रेड पे दिए जाने, पटवारियों के पास संसाधन की कमी है तथा विशेष भर्ती अभियान अंतर्गत नियुक्त 500 राजस्व निरीक्षको द्वारा सीमांकन कार्य नहीं किये जाने से पटवारियों पर पूर्व से अत्यधिक कार्य होने व अन्य विधिक व्यावहारिक कारणों से प्रदेश में पटवारी द्वारा सीमांकन कार्य नहीं करने का निर्णय लिया था। 


पटवारियों की समस्या का निराकरण करने की बजाय प्रदेश के विभिन्न जिलों में कलेक्टरो ने सीमांकन कार्य नहीं किये जाने से पटवारियों पर निलम्बन आदि कार्यवाहियां की और यह कार्यवाही कई जिलों में निरंतर चल रही है। उदाहरण के तोर पर सिंगरौली जिले में 11 पटवारियों को निलंबित कर दिया गया। पटवारियों ने ज्ञापन सौंपकर मांग की है कि 24 घंटे अर्थात दिनांक 23.5.2023 तक पटवारियों पर की गई कार्यवाही को वापस लिया जाए। अन्यथा मप्र पटवारी संघ के निर्णय अनुसार प्रदेश के सम्पूर्ण पटवारी 24.5.2023 से 3 दिवस के सामूहिक अवकाश पर चले जायेंगे। जिससे पटवारी संबंधि कई कार्य भी प्रभावित होंगे। जिसका सम्पूर्ण उत्तरदायित्व कलेक्टर होंगे। ज्ञापन के दौरान तहसील अध्यक्ष ग्रामीण अजय विक्रम सिंह वर्मा, तहसील सचिव अमित शर्मा, जिला सचिव मोहन राठौर, बाबूलाल पांचाल, मनोहर बिलावलिया, दीपक तिवारी, धर्मेन्द्र खींची, अनिल गोयल सहित बड़ी संख्या में पटवारी उपस्थित थे।









Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

7 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ धराये तहसीलदार, आवेदक से नामांतरण के लिये मांग रहे थे रिश्वत ! Tehsildar caught red handed taking bribe of Rs 7 thousand, was demanding bribe from the applicant for name transfer!

फ्रीज में मिली महिला की लाश संबंधी सनसनीख़ेज़ अंधे क़त्ल का 10 घंटे में पर्दाफ़ाश, 5 साल लिव इन में रहने के बाद घोंट दिया पिंकी का गला ! 10 माह से रखा था फ्रिज में महिला का शव !