नगर निगम की टीम त्वरित गति से कर रही है सुधार कार्य ! The Municipal Corporation team is doing the improvement work at a fast pace!

पाइप लाइन क्षतिग्रस्त होने से 23 मई को समय पर नहीं सकेगा जलप्रदाय 



देवास। नगर निगम के शिप्रा स्थित जलयंत्रालय के 22 एमएलडी प्लांट की शिप्रा से देवास के मध्य मुख्य पाइप लाइन क्षतिग्रस्त होने से 23 मई को शहर के कुछ हिस्सों में जल प्रदाय समय पर नहीं हो सकेगा। नगर निगम द्वारा पाइप लाइन का सुधार कार्य त्वरित गति से किया जा रहा है। 


मंगलवार को 22 एमएलडी प्लांट से जुड़े अमोना, बजरंग नगर, ताराणी कॉलोनी, रानीबाग, राजाराम नगर, उत्तम नगर, साकेत नगर, गिरिराज धाम के ओवर हेड टैंक नहीं भर पाने से क्षेत्र की कॉलोनियों में जल प्रदाय समय पर नहीं हो पाया।









Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

होटल कर्मचारी ने दिया ईमानदारी का परिचय, लोटाया पैसों और गहनों से भरा बैग

सज्जन वर्मा के बाद देवास से मनोज परमार का नाम पैनल में