मुख्यमंत्री को मांगों को लेकर मप्र(M.P.) कोटवार संघ ने दिया ज्ञापन ! MP Kotwar Sangh gave a memorandum to the Chief Minister regarding the demands!




देवास। मध्यप्रदेश(Madhya Pradesh) कोटवार संघ ने जिलाध्यक्ष अम्बाराम मालवीय के नेतृत्व में गुरुवार को कोटवारों की समस्याओं को लेकर ज्ञापन सोनकच्छ (Sonkach) में आए मुख्यमंत्री को सौंपा। जिलाध्यक्ष ने बताया कि प्रदेशभर में करीब 38 हजार से अधिक कोटवार कार्यरत है। 52 विभागों के कार्य मे सहयोग करने वाले कोटवारो को महज 4 हजार प्रतिमाह पारिश्रमिक मिलता है। कोटवारों की मांग है कि  प्रदेश के सभी कोटवारों को शासकीय कर्मचारी घोषित किया जाए और कलेक्टर रेट पर वेतन दिया जाए। सेवा भूमिधारी कोटवारों को भूमि स्वामी का स्वत्व दिया जाए। शहरी क्षेत्र में कोटवार का पद समाप्त नहीं किया जाए और गांव में एक गांव में एक से अधिक कोटवार पद होने की स्थिति में अतिरिक्त पद को जारी रखा जाए।


 राजस्व विभाग में रिक्त पदों पर योग्यता के आधार पर पूर्व से कार्यरत कोटवारों को नियुक्ति में प्राथमिकता दी जाए आदि मांग शामिल है। कोटवारों को खाकी कलर वर्दी का आदेश स्पष्ट जारी किया जाए। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष अंबाराम मालवीय, जिला उपाध्यक्ष विजय देवड़ा, जिला उपाध्यक्ष मदनलाल पवार, नाथूलाल पचलानिया, जिला कोषाध्यक्ष संतोष शर्मा, जिला सचिव बाबूलाल कलेश्वरी, कमल सिंह बामनिया, तहसील अध्यक्ष धर्मेंद्र मालवीय, जिला सह सचिव प्रेम नारायण जाट, जिला महामंत्री चंदर पोरवाल, देवनारायण सोलंकी, तहसील अध्यक्ष रतनलाल मालवीय, सिद्धुलाल मालवीय, महेश मालवीय, तहसील उपाध्यक्ष रामलाल तहसील प्रहलाद मालवीय, विक्रम सिंह, कैलाश आदि उपस्थित थे।











Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

होटल कर्मचारी ने दिया ईमानदारी का परिचय, लोटाया पैसों और गहनों से भरा बैग

सज्जन वर्मा के बाद देवास से मनोज परमार का नाम पैनल में