महाराणा प्रताप जयंती को लेकर राजपूत सरदारों की बैठक ! Meeting of Rajput Sardars regarding Maharana Pratap Jayanti!
देवास। राष्ट्र गौरव वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की जयंती प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी क्षत्रिय राजपूत समाज द्वारा हर्षोल्लास के साथ मनाई जाएगी। समस्त राजपूत संगठन एवं ट्रस्ट द्वारा जयंती के उपलक्ष्य में निकलने वाले चल समारोह को लेकर बैठक का आयोजन 20 मई, शनिवार को मक्सी बाईपास, बामनखेड़ा स्थित राजपूत समाज धर्मशाला महाराणा प्रताप परिसर में किया गया है। बैठक में आयोजन को लेकर चर्चा की जाएगी। बैठक में समस्त राजपूत सरदारों, समाज संगठनों एवं ट्रस्टों से अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर सफल बनाने की अपील की है।
Comments
Post a Comment