व्यापारी के यहां लूटपाट करने की साजिश हुई नाकामयाब, गश्त के दौरान पुलिस के हत्थे चढ़े बदमाश ! The conspiracy to loot the businessman failed, the miscreants caught by the police during patrolling!
भारत सागर न्यूज, देवास। शहर में एक व्यापारी के यहां लूटपाट करने की साजिश को अंजाम देने के लिये साजिश रच रहे बदमाशों को पुलिस ने धरदबोचा है। जानकारी अनुसार ये बदमाश इंदौर व सांवेर क्षेत्र के बदमाश बताये जा रहे हैं और देवास जिले में ऐनाबाद क्षेत्र के अपने परिचित बदमाश के साथ मिलकर एक व्यापारी के यहां लूटपाट करने की साजिश रच रहे थे। प्राप्त जानकारी अनुसार मोती बंगला स्थित एक मैदान में बदमाश साजिश बना रहे थे तभी कोतवाली पुलिस की टीम ने इनको दबोच लिया। बदमाशों के पास से दो पिस्टल, दो चाकू सहित एक बाइक जब्त की गई है। मामले में एक आरोपी फरार है जिसकी तलाश चल रही है। बताया जा रहा है सोनकच्छ के किसी व्यापारी को यह बदमाश लूटने की साजिश बना रहे थे।
पुलिस के अनुसार मंगलवार देररात गश्त के दौरान शिवशक्ति ग्राउंड मोती बंगला से गोलू उर्फ रोहित पिता धनसिंह सांखला निवासी बड़ोदिया खान थाना सांवेर, नासिर खान पिता इलियास खान निवासी बड़ा रावला, दशहरा मैदान सांवेर, सोनू उर्फ जेके पिता बद्रीप्रसाद प्रजापति निवासी कुम्हारखेड़ी बाणगंगा इंदौर व सोहन गोहिल पिता देवीसिंह गोहिल निवासी ऐनाबाद पीपलरावां को भी दबोचा गया है। इनका साथी विजेंद्र गोहिल निवासी ग्राम ओढऩी थाना सोनकच्छ फरार हो गया। बदमाशों द्वारा सोनकच्छ के एक व्यापारी के यहां लूटपाट करने के लिये इनके द्वारा वारदात में मिर्च पावडर का उपयोग करने की तैयारी थी। फिलहाल पुलिस ने आरोपियों के पास से दो पिस्टल, दो चाकू और बाइक जब्त की है। पुलिस ने बदमाशों के विरुध्द धारा 399, 402 सहित आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज किए गए हैं। जानकारी अनुसार आरोपी निसार खान, सोनू प्रजापति, गोलू उर्फ रोहित, सोनू उर्फ सोहन के खिलाफ पहले से ही कई अपराध दर्ज हैं। गोलू उर्फ रोहित पर सबसे अधिक 14 केस सांवेर, छोटी ग्वालटोली इंदौर, नानाखेड़ा उज्जैन आदि में दर्ज हैं। इनमें अधिकांश केस आर्म्स एक्ट के हैं, इसके अलावा जानलेवा हमला, मारपीट, आबकारी एक्ट, पथराव आदि के मामले हैं।
इस खबर को पढ़े - भोपाल में आयोजित रग्बी में देवास रहा ओवरऑल विजेता !
इस खबर को पढ़े - कर्नाटक विधानसभा चुनाव में मिली जीत के लिए युवा कांग्रेस देवास में बजरंगबली के चरणों में लगाई धन्यवाद अर्जी !
Comments
Post a Comment