नापतौल विभाग की कार्यप्रणाली पर भारतीय किसान संघ की आपत्ति ! collector से मिलकर बताया इनकी हो सकती है सांठ गाँठ !
देवास - 30 मई को भारतीय किसान संघ का प्रतिनिधि मंडल कलेक्टर से मिला । मंडल ने सोनकच्छ मंडी में अभी एक कुंटल पर 10 किलो किसानों से रिमोट के माध्यम से कांटे को सेट करके किसानों को लूटा जा रहा था। इसमें सीधी सीधी लापरवाही नापतोल विभाग मंडी सचिव मंडी इंस्पेक्टर इनकी सबकी लापरवाही से किसानों को खुलेआम हर मंडी में लूटा जा रहा है। नापतोल विभाग जो कांटे सील करते हैं इनका कांटे सील करने का तरीका ठीक नहीं है। कांटे को सील करने का तरीका ठीक प्रकार से यही है कि कांटे को चारों तरफ से सील करके उसे ऐसा सील करें ताकि उस कांटे का कोई भी 1 मिनट भी नहीं खोल सकते। भारतीय किसान संघ ने मांग की है कि इसमें दोषी नापतोल विभाग मंडी सचिव मंडी इंस्पेक्टर इन सब पर भी कार्रवाई होना चाहिए इस प्रकार के भारतीय किसान संघ ने मांग किया अगर ऐसा नहीं होता है तो भारतीय किसान संघ ने आंदोलन की चेतावनी दे दी है।
इसे भी पढ़े - राज्य शासन ने पेंशन नियमों में किया संशोधन !
भारतीय किसान संघ जिला मंत्री शेखर पटेल
जिला कार्यकारिणी सदस्य ईश्वर लाल जी पटेल ईश्वर पटेल राजमल चौधरी सेठी पटेल जितेन पटेल मनीष पटेल और हमारे कार्यकर्ता भारतीय किसान संघ ने कलेक्टर महोदय से मांग की है कि देवास तहसील के 32 गांव लैंड पूलिंग निवेश क्षेत्र की जो घोषणा माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा की गई है, उसमें टीएनसी डायवर्सन तत्काल प्रभाव से चालू की जाए। अन्यथा भारतीय किसान संघ फिर एक बार देवास जिले को घेरने की तैयारी में अभी टीएनसी डायवर्शन चालू नहीं हुए।
Comments
Post a Comment