डाकघर विभाग ने निकाली महिला सम्मान बचत पत्र जागरूकता रैली !
देवास। जिला मुख्यालय स्थित मुख्य डाकघर में सोमवार को महिला सम्मान बचत पत्र जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। रैली उज्जैन रोड तिराहा मुख्य डाकघर से प्रारंभ होकर के कलेक्टर कार्यालय, खेड़ापति मंदिर, नोवेल्टी मार्केट, जवाहर चौक, बस स्टैंड सहित शहर के मुख्य मार्गो से होते हुए पुन: प्रारम्भिक स्थल पर पहुंचकर सम्पन्न हुई। रैली में देवास शहर की जनता को इस योजना की जानकारी देते हुए खाता खुलवाने के लिए जागरूक किया गया। यह योजना 1 अप्रैल 2023 से प्रारंभ हुई है, जिसमें न्यूनतम जमा राशि 1000 तथा अधिकतम जमा राशि 2,00,000 है। इस योजना में 7.5 प्रतिशत की दर से ब्याज दिया जाएगा। योजना में बालिकाएं एवं महिलाएं निवेश कर सकती हैं। 1 साल बाद 40 प्रतिशत निकासी सुविधा है। योजना अंतर्गत 6 माह बाद खाता बंद करने की भी सुविधा है। इस योजना में ब्याज की गणना प्रत्येक तिमाही में की जाती है। परिपक्वता अवधि 2 वर्ष है। इस अवसर पर ओ.पी. चौहान अधीक्षक डाकघर मोफ्फुसिल संभाग इंदौर, अजीत सिंह डामोर सहायक अधीक्षक डाकघर देवास, मुकेश सोनी पोस्ट मास्टर देवास सहित पोस्टमैन स्टाफ एवं समस्त महिला कर्मचारी शामिल हुए।
इस खबर को पढ़े - लोक अदालत के पश्चात बकायादारो पर होगी कुर्की की कार्यवाही !
इस खबर को पढ़े - नारी शक्ति ने देखी द केरला, जन जागरूकता का लिया प्रण !
Comments
Post a Comment