जीव हमारी जाति है, मानव धर्म हमारा--- के जयकारों के साथ निकला चार पहिया व दोपहिया वाहनों का काफिला !
शाजापुर - जीव हमारी जाति है मानव धर्म हमारा है हिंदू मुस्लिम सिख ईसाई धर्म नहीं कोई न्यारा है जैसे जयकारों के साथ संत रामपाल जी महाराज के अनुयायियों ने शोभायात्रा निकाली शाजापुर से शुरू हुई। यात्रा गुलाना होते हुए कालापीपल पहुंची, जिन गांव से यात्रा गुजरी, वहां का माहौल कबीरमय हो गया।
वाहन रैली में करीब 500 कार तथा 200 दोपहिया वाहनों का काफिला शाजापुर से शुरू होकर गुलाना से गुजरते हुए। सलसलाई,अकोदिया,सुजालपुर होकर कालापीपल पहुंचा। सभी गांव में 2 से 4 जून तक होने वाले महाभण्डारे का आमंत्रण जन-जन को दिया।
इसे भी पढ़े - एक और युवक की ट्रेन से कटकर हुई मौत ! Another young man died after being hit by a train!
Comments
Post a Comment