मंडप की लकड़ियों का विसर्जन करने गए युवक की नदी पर बने कुंड में डूबने से मौत !




मुरैना -  घर में शादी का माहौल था। बहन की बिदाई कर मंडप की लकड़ियों का विसर्जन करने गए युवक की नदी पर बने कुंड में डूब गया। उस युवक को काफी समय के ढूंढने के बाद कुंड से बाहर निकाला गया लेकिन तब तक उस युवक की डूबने से मौत हो चुकी थी। रविवार को यह घटना माता बसैया थाना क्षेत्र के टेकरी-कुतवार गांव के पास हुई है। मिले सूत्रों के अनुसार खेरियाकला ग्राम के निवासी रामसुंदर उप्रेती की बेटी की शादी 10 मई को हुई थी। शादी में लगे मंडप की लकड़ी व हवन सामग्री का विसर्जन कुतवार-टेकरी गांव के पास आसन नदी के सूरज कुंड में किया जाता है। इसी रस्म को पूरा करने के लिए रामसुंदर उप्रेती का 30 वर्षीय बेटा शैलेंद्र उप्रेती रविवार की सुबह 11 बजे के करीब मण्डप की लकड़ियां और हवन की राख को लेकर सूरज कुंड में विसर्जन करने गया था। विसर्जन करते समय शैलेंद्र का पांव कुंड के भीतर चट्टान से फिसल गया और वह गहने पानी में डूब गया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची माता बसैया थाना पुलिस ने काजीबसई गांव के दो गोताखोरों को बुलवाया, जिन्होंने करीब एक घंटे बाद की तलाश के बाद शैलेंद्र के शव को पानी के बाहर निकाला। शैलेंद्र को तत्काल जिला अस्पताल लाया गया, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। माता बसैया थाना पुलिस मर्ग का प्रकरण दर्ज करने के बाद शव का पोस्टमार्टम करवा रही है। माता बसैया थाना प्रभारी केके सिंह ने बताया कि शैलेंद्र के साथ उसके परिवार के कुछ सदस्य व कुछ रिश्तेदार भी थे। मंडल का विसर्जन करने के लिए शैलेंद्र कुंड के बीच गहरे पानी की तरफ चला गया, जहां वह चट्टान से फिसलकर गहरे पानी में डूबने लगा। इस दौरान कुंड के किनारे पर खड़े स्वजन व रिश्तेदार मदद की गुहार लगाते रहे, कोई शैलेंद्र की मदद नहीं कर पाया, क्योंकि किसी को भी तैरना नहीं आता था। पुलिस ने इस मामले का प्रकरण बनाया। 













Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

होटल कर्मचारी ने दिया ईमानदारी का परिचय, लोटाया पैसों और गहनों से भरा बैग

सज्जन वर्मा के बाद देवास से मनोज परमार का नाम पैनल में