पशु चिकित्सा दिवस पर हरी घास की व्यवस्था कर गौमाताओं का लगाए मल्टी विटामिन के इंजेक्शन !
देवास। पशु चिकित्सा दिवस के उपलक्ष्य में एनजीओ महासंघ के सलाहकार सत्यनारायण जायसवाल एवं उनके पुत्र स्वप्निल जायसवाल ने शंकरगढ़ पहाड़ी पर पहुंचकर गौमाता की सेवा करते हुए एक ट्राली हरी घास की व्यवस्था की। ऋषिकेश शिक्षण एवं सामाजिक कल्याण समिति की प्रेमलता राजकुमार परमार ने बताया कि इस दौरान जरूरत अनुसार गौ माताओं को मल्टी विटामिन के इंजेक्शन लगवाएं। साथ ही शिक्षण एवं सामाजिक कल्याण समिति सलाहकार जगदीश परिहार व अध्यक्ष राजकुमार परमार ने बछड़ों को मिनरल पाउडर पोषण आहार में मिलाने हेतु भेंट किए। सभी समाजसेवियों ने अन्य सामाजिक संगठनों व एनजीओ से भी अधिक से अधिक शादी की सालगिरह, जन्मदिन व पुण्यतिथि पर गौशाला आकर गौमाता की सेवा का लाभ लेने की अपील की। सत्यनारायण जायसवाल का दो माह पूर्व पैर फैक्चर होने के बाद भी वे स्वयं गौ माताओं की सेवा में अपना योगदान देते है।
इस खबर को पढ़े - जिला स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में हिन्द फौज सैनिकों ने जीते 12 गोल्ड एवं 3 सिल्वर मेडल !
इस खबर को पढ़े - देवास जिले में ग्रामीण अंचल सहित पूरे जिले में उत्साह एवं उत्सुकता के साथ सुना गया प्रधानमंत्री श्री मोदी के "मन की बात" का 100वाँ एपिसोड !
इस खबर को पढ़े - तेज गति से चलकर आ रही दो बाइक में जोरदार टक्कर हुई !
Comments
Post a Comment