श्री शिव महापुराण कथा के चतुर्थ दिवस मनाया गया भगवान श्री गणेश का प्राकट्य उत्सव !
देवास। रामेश्वर धाम मंदिर एवं समस्त भक्तगणों के सहयोग से रामनगर में आयोजित श्री शिव महापुराण कथा महोत्सव के चतुर्थ दिवस प्रथम पूज्यनीय श्री गणेश का प्राकट्य उत्सव मनाया गया। कथा में भगवान श्री गणेश का जन्म हुआ। पं. दीपक महाराज ने भगवान श्री गणेश के जन्म का बहुत ही सुंदर प्रसंग सुनाया, जिसे सुन भक्तजन भाव-विभोर हो गए। समिति सदस्य ने बताया कि व्यासपीठ की आरती पार्षद मनीष सेन एवं पूर्व महापौर शरद पाचुनकर ने की। कथा के दौरान श्री रामेश्वर महिला मण्डल की मातृशक्तियों ने गुरू महाराज का शाल-श्रीफल भेंटकर एवं पुष्पमाला पहनाकर स्वागत कर आशीर्वाद लिया। कथा की आज पूर्णाहूति होगी।
इसे भी पढ़े - राष्ट्रीय जम्प रोप प्रतियोगिता में मध्यप्रदेश ओवरऑल चैंपियन एवं डेमो कप में द्वितीय स्थान पर रहा !
तत्पश्चात महाप्रसादी का वितरण किया जाएगा। महाराज श्री ने व्यासपीठ से कहा कि मनुष्य जीवन 2 ही कारण से प्राप्त होते हैं एक तो परमेश्वर की भजन भक्ति कीर्तन करने के लिए और दूसरा हमारे द्वारा पूर्व जन्म में जो किए गए फल को भोगने के लिए होता है। मानव का शरीर मिलना बहुत ही कठिन है और उससे ज्यादा परमेश्वर की भक्ति कर पाना। यह मनुष्य जिस शिव भगवान का स्मरण करते हैं, पूजन करते हैं, भक्ति में डूबे रहते हैं, उस शिव भगवान का मातृ स्पर्श से एक योनि से छुटकारा मिल जाता है। मातृ स्पर्श से ही एक योनि से छुटकारा मिल जाता है। कथा दोपहर 3 से सायं 6 बजे तक चलेगी।
इसे भी पढ़े - मुख्यमंत्री चौहान ने विमान से शिर्डी जा रहे देवास जिले के 32 बुजुर्ग को दी शुभकामनाएँ !
इसे भी पढ़े - देवास जिला जेल में मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम अंतर्गत जांच, उपचार एवं जागरूकता शिविर आयोजित !
Comments
Post a Comment