महापौर जनसुनवाई मे जन्म प्रमाण पत्र मे सुधार कर बालक को दिया !
देवास - 10 मई बुधवार को महापौर जनसुनवाई मे 7 वर्षीय नन्हा बालक निजील मोदी पिता सिद्धार्थ मोदी के जन्म प्रमाण पत्र मे उनके निवास का पता अन्य स्थान का होने से बालक द्वारा अपने पिता के साथ उपस्थित होकर महापौर श्रीमती गीता दुर्गेश अग्रवाल को जन्म प्रमाण पत्र मे निवास के पते मे सुधार करने का आवेदन दिया। जिसे महापौर के द्वारा संबंधित विभाग को जन्म प्रमाण पत्र मे निवास के पते मे सुधार के लिए दिया गया। विभाग द्वारा महापौर के निर्देशानुसार त्वरित कार्यवाही करते हुए उक्त प्रमाण पत्र मे सुधार कर आवेदक बालक निजील मोदी को विधायक एवं महापौर प्रतिनिधि दुर्गेश अग्रवाल के द्वारा 11 मई गुरूवार को निगम कार्यालय मे विभाग के प्रभारी अधिकारी प्रहलाद चौहान, के साथ बालक निजील मोदी को जन्म प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। इस अवसर पर विधायक एवं महापौर प्रतिनिधि श्री अग्रवाल ने बताया कि महापौर जनसुनवाई मे आम नागरिको के द्वारा उनकी निगम संबंधि समस्याओ के निदान के लिए आवेदन किये जाते है। उन पर निगम अधिकारियो एवं कर्मचारियो के द्वारा समय सीमा मे निराकरण किया जाता है। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष सचिन जोशी, सिद्धार्थ मोदी, स्वास्थ्य निरीक्षक हरेन्द्रसिह ठाकुर विकास शर्मा उपस्थित रहे।
इस खबर को पढ़े - मेंढकीचक नाले के पास कॉलोनाइजर ने बाउंड्री वॉल बनाने के लिए कांट दिए हरे-भरे वृक्ष !
इस खबर को पढ़े - कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी गुप्ता ने दंड प्रक्रिया सहिता 1973 की धारा 144 के तहत संपूर्ण देवास जिले के लिए प्रतिबंधात्मक आदेश किये जारी !
Comments
Post a Comment