अंतर्राष्ट्रीय नर्स दिवस पर नर्सिंग जिला चिकित्सालय की नर्सेस को किया सम्मानित।
देवास - समाज में नर्सों के योगदान को पहचानने के लिए प्रत्येक वर्ष 12 मई को अंतर्राष्ट्रीय नर्स दिवस मनाया जाता है। अंतर्राष्ट्रीय नर्स दिवस फ्लोरेंस नाइटिंगेल की जयंती का सम्मान करने के लिए भी है, जिन्हें आधुनिक नर्सिंग का संस्थापक माना जाता है। अंतर्राष्ट्रीय नर्स दिवस पर नर्सिंग एसोसिएशन कि सभांग अध्यक्ष श्रीमति सीमा वर्मा, जिला अध्यक्ष श्रीमति त्रृप्ती टीकाधर के नेतृत्व में नर्सिंग कालेज देवास मे कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में न्यायिक मजिस्टेªड श्रीमति स्वेता अग्रवाल, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ एम.पी.शर्मा द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया ,जिला चिकित्सालय कि सभी सिनियर नर्सेस और नर्सिंग आॅफिसर को गुलाब पुष्प देकर सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथ्यिो द्वारा नर्सेस के विशेष योगदान के बारे मे बताया कि स्वास्थ्य के क्षेत्र मे एक महत्वपुर्ण कार्य चिकित्सक के बाद नर्सेसे करती है।
वह आम नागरिको को जीवन प्रदान करती है। स्वयं दिन-रात जगकर भर्ती मरीजो का उपचार कर नया जीवन देती है। उनकी सेवाभावना का सभी का सम्मन करना चाहिये। नर्सिंग ऑफिसर द्वारा नाटकिया मंचन और अन्य सास्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किये। इस अवसर पर जिला विधिक सहायता अधिकारी रॉबिन दयाल डॉ.एम.एस गोसर, कमलसिंह डावर,अश्विन सुर्यवंशी, विजय वर्मा,प्रकाश सालुंके नर्सिंग कि रिटायर्ड और सिनियर नर्सिंग स्टॉफ के साथ अन्य नर्सिंग ऑफिसर उपस्थित रही।
Comments
Post a Comment