जिला अस्पताल को एनक्यूएएस के मापदंड के अनुरूप विकसित करें:- कलेक्टर ऋषव गुप्ता
कलेक्टर श्री ऋषव गुप्ता की अध्यक्षता में “कायाकल्प अभियान” की समीक्षा बैठक आयोजित।
बैठक में सीएमएचओ डॉ शर्मा ने बताया कि महात्मा गांधी जिला चिकित्सालय सहित जिले कि अन्य स्वास्थ्य संस्थाओं/अस्पताल में कायाकल्प अभियान के तहत निरतंर कायाकल्प किया जा रहा है। बैठक में नोडल अधिकारी ने पावर पाईन्ट प्रिजेन्टेशन के माध्यम से जिला चिकित्सालय के कायाकल्प,लक्ष्य, एनक्यूएएस और मुस्कान के अंतर्गत निर्धारित सेक्शन में मापदण्ड अनुसार असिस्मेन्ट के बारे में विस्तार से जानकारी दी। संस्था में किये जा रहे इंटरनल और राज्य स्तर से निर्धारित चेकलिस्ट अनुसार असेसमेंट प्रक्रिया के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी।
इसे भी पढ़े - शहरीय क्षेत्र में जाने के लिए 4 से 5 किमी का सफर तय करना पड़ता है !
कलेक्टर ऋषव गुप्ता ने कायाकल्प, लक्ष्य, एनक्यूएएस (राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक) और मुस्कान के अंतर्गत बिन्दुवार समीक्षा की जिला अस्पताल के विभिन विभाग जिसमें एक्सीडेंटल एवं इमरजेंसी डिपार्टमेंट ओ.पी.डी. डिपार्टमेंट, लेबर रूम मैटरनिटी वार्ड, पीडियाट्रिक वार्ड, एस.एन.सी.यू., एन.आर.सी., मैटरनिटी ओ.टी., सर्जिकल ओ.टी., पोस्ट पार्टम यूनिट, आई.सी.यू. यूनिट, आई.पी. डी. डिपार्टमेंट, ब्लड बैंक, लेबोरेटरी, रेडियोलॉजी एवं यू.एस.जी. फार्मेसी डिपार्टमेंट, ऑक्सीलियरी सर्विसस, मोरचरी डिपार्टमेंट, जनरल एडमिनिस्ट्रेशन पीडियाट्रिक ओ.पी.डी.में नोडल और सहायक नोडल द्वारा चेक लिस्ट अनुसार चिन्हित गेप को को विस्तार से देखा और सभी गेप्स को दूर करने और निधारित मापदण्ड अनुसार कार्यवाही समय-सीमा मे करने के निर्देश संबंधित नोडल अधिकारी और आरएमओ को दिये। जिला अस्पताल को एनक्यूएएस के मापदंड के अनुरूप विकसित करे जिससे आने वाले मरीजों को गुणवतापूर्ण, बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मिले।
इसे भी पढ़े - गांव में 88 लाख रूपये से अधिक की लागत से उच्चस्तरीय टंकी एवं जल वितरण नेटवर्क का किया निर्माण !
Comments
Post a Comment