कड़ी धूप में टेंट लगाकर धरने पर बैठे सहकारी समिति कर्मचारी, कामबंद हड़ताल तीसरे भी जारी !



देवास। अपनी विभिन्न मांगों को लेकर मध्यप्रदेश सहकारी संस्थाएं कर्मचारी महासंघ के कर्मचारी हड़ताल पर है। कर्मचारियों की हड़ताल सोमवार को तीसरे दिन भी जारी रही। हड़ताल के दौरान जिलेभर के सहकारी कर्मचारी मण्डुक पुष्कर स्थित धरना स्थल पर कड़ी धूप में टेंट लगाकर दिनभर बैठे रहे। जिलाध्यक्ष जवाल सिंह ठाकुर ने बताया कि जिलेभर में प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति के 700 से अधिक कर्मचारी काम बंद हड़ताल पर है। जिससे शासन की महत्वपूर्ण योजना अन्न उत्सव योजना प्रभावित होने के साथ-साथ गरीब परिवार राशन से वंचित हो रहे। खाद्यान्न वितरण गेहूं, चना मसूर आदि का उपार्जन ऋण वितरण व वसूली आदि कार्य प्रभावित हो रहे है। कर्मचारियों ने जिला मुख्यालय पर धरना देते हुए मप्र सरकार की वादाखिलाफी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। जिलाध्यक्ष ने कहा कि यह लड़ाई आर या पार की है। यदि हमारी मांगों का निराकरण 18 मई तक नही होता है तो 19 मई को जिले के समस्त विक्रेता भोपाल पहुंच कर मुख्यमंत्री को सामूहिक इस्तीफा सौपेंगे। धरना प्रदर्शन के दौरान महासंघ उपाध्यक्ष लोकेंद्र सिंह सेंधव, इंदर सिंह गौड़, बहादुर सिंह भाटी, माखन लाल वर्मा, नरेंद्र सिंह आगरोद, सोनू पाटीदार, सत्यनारायण चौधरी, गोपाल सिंह पटेल, राधेश्याम  डबल चौकी, इंदर सिंह पोलाखल सहित संपूर्ण जिले के कर्मचारी बड़ी संख्या में उपस्थित थे।






Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

होटल कर्मचारी ने दिया ईमानदारी का परिचय, लोटाया पैसों और गहनों से भरा बैग

सज्जन वर्मा के बाद देवास से मनोज परमार का नाम पैनल में