देवास जिले के सोनकच्छ में प्रशासन के प्रयास से सोनकच्छ की जनता को कालीसिंध नदी में मिल रहे नाले के पानी से मिली मुक्ति !

नाली निर्माण कर गंदा पानी डैम के दूसरी ओर बहाया, जिससे कालीसिंध नदी दूषित होने से बची



देवास - जिले के सोनकच्‍छ में पूर्व में ग्राम पंचायत सांवेर के ग्राम गंजपूरा से निकलने वाले नाले का गन्दा पानी कालीसिंध नदी में पिपलेश्वर मंदिर के सामने स्थित घाट में मिल रहा था। जिसके कारण पानी प्रदूषित हो रहा था। मामले की गंभीरता को देखते हुए अनुविभागीय अधिकारी सोनकच्‍छ श्री संदीप शिवा एवं प्रभारी मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत सोनकच्छ श्री टी. प्रतीक राव (आई.ए.एस.) द्वारा मौके का निरीक्षण कर समस्या के समाधान के लिए कार्य योजना तैयार की गई। उक्त समस्या को जड़ से खत्म करने के लिए मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत सोनकच्छ श्री टी. प्रतीक राव द्वारा पूरे क्षेत्र का पैदल भ्रमण कर नाले के प्रारंभिक स्तर से ही बड़ी नाली का निर्माण कर पानी को नदी की ओर से विपरीत दिशा में मोड़ कर स्टॉप डेम के आगे निकाले जाने हेतु कार्य योजना प्रस्तावित की गई।


सहायक यंत्री श्रीमती परिधि दरगड एवं ग्राम पंचायत सांवेर के उपयंत्री श्रीमती मनीषा खांडे द्वारा मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत सोनकच्छ श्री टी. प्रतीक राव के निर्देशानुसार कार्य की तकनीकी स्वीकृति के लिए प्रस्ताव तैयार किया गया। नाले के संपूर्ण गंदे पानी को नदी से दूर डेम के आगे की ओर ले जाने के लिए प्राक्कलन तैयार कर स्वीकृति कराई गई। वर्तमान में कार्य प्रारंभ होकर नाली निर्माण कराया जा चुका है एवं नाले का गंदा पानी नदी की ओर ना जाकर बनाई गई नाली के माध्यम से डैम के दूसरी ओर बह रहा है। जिससे नदी में मिलने वाले गंदे पानी से नगरवासियों को निजात प्राप्त हुई एवं नदी का जल दूषित होने से बच गया।









Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

होटल कर्मचारी ने दिया ईमानदारी का परिचय, लोटाया पैसों और गहनों से भरा बैग

सज्जन वर्मा के बाद देवास से मनोज परमार का नाम पैनल में