क्षतिग्रस्त अम्बेडकर भवन का जीर्णोद्धार कराए जाने को लेकर दिया आवेदन !
देवास। स्टेशन रोड गीता भवन के सामने स्थित अम्बेडकर भवन का पुन: जीर्णोद्धार की मांग को लेकर सामाजिक कार्यकर्ता आरबी भाई पटेल ने जिला कलेक्टर एवं निगम आयुक्त को आवेदन सौंपा है। श्री पटेल ने बताया कि स्टेशन रोड पर वर्षो पुराना अम्बेडकर भवन निगम द्वारा बनाया गया था, जिसमें निम्न आय वर्ग के लोग अपने पारिवारिक आयोजन कर सकते है। आज की वर्तमान स्थिति में अम्बेडकर भवन क्षतिग्रस्त अवस्था में है, जिससे उक्त जगह पर जाने से हर कोई कतराता है।
विगत पांच वर्ष से अधिक समय से अम्बेडकर भवन क्षतिग्रस्त अवस्था में है। पटेल ने बताया कि कई बार आवेदन देकर निवेदन कर चुका है, लेकिन अब तक अम्बेडकर भवन की दशा दिशा नही सुधरी। ्रशायद निगम में बैठे अधिकारी नही चाहते कि शहर के निम्न वर्ग के लोगों को अम्बेडकर भवन का लाभ मिले। श्री पटेल ने निगम आयुक्त व कलेक्टर सहित संबंधित जवाबदारों से मांग की है कि शासन द्वारा बनाए गए अम्बेडकर भवन जो कि फिलहाल क्षतिग्रस्त अवस्था में है। उसका निरीक्षण का पुनः जीर्णोद्धार कराए जाने के निर्देश दिए जाए। ताकि नगर के निम्न वर्ग के लोगों को भवन का लाभ मिल सके।
Comments
Post a Comment