सयाजी द्वार एवं नगर निगम के सामने एबी रोड पार करने के लिए उचित व्यवस्था की जाए ! Proper arrangements should be made for crossing AB Road in front of Sayaji Gate and Municipal Corporation.




देवास। सयाजी द्वार एवं नगर निगम के सामने एबी रोड पर आमजनों, वृद्धजनों एवं महिलाओं को निकलने के लिए एंगल व चौराहा बनाए जाने को लेकर सामाजिक कार्यकर्ता आरबी भाई पटेल ने जिला कलेक्टर एवं निगम आयुक्त आवेदन सौंपा। पटेल ने बताया कि शहर के सयाजी गेट एवं नगर निगम कार्यालय के सामने प्रतिदिन हजारों लोग सडक पार कर निकलते है। निकलने की समुचित व्यवस्था नही होने के कारण डिवाइडर पार करके निकालना पड़ता है। इसलिए निगम कार्यालय के सामने एवं सयाजी द्वार के सामने चौराहा व रोटरी बनाई जाए, जिससे लोग आसानी से इस पार से उस पार जा सके। 




सडक पार करने में खासकर वृद्धजनों एवं महिलाओं को समस्या होती है। वही मील रोड चिमनाबाई विद्यालय के पास 100 वर्ष पूर्व बनी मीरा बावड़ी जर्जर स्थिति पर है, जो कभी भी बड़ी घटना का कारण बन सकती है। पिछले 10 वर्ष पूर्व नगर निगम द्वारा मीरा बावड़ी को सुरक्षित रखने हेतु उसके ऊपर लोहे की जालियां लगाई गई है। यदि मीरा बावड़ी कुछ उपयोग में नही आती है तो उसे बुरकर सडक का निर्माण किया जाना आवश्यक है। इंदौर में एक दुखद घटना भी हो चुकी है। अतिप्राचीन बावड़ी धस गई थी, जिसमें कई लोगों की मौत हो गई। देवास में इस प्रकार की घटना न हो उसके पूर्व इसे हटाया जाकर सडक निर्माण किया जाए। 




पटेल ने मांग की है कि नगर निगम एवं सयाजी द्वार के सामने एबी रोड पार करने के लिए उपयुक्त व्यवस्था करे। साथ ही समय रहते मीरा बावड़ी को हटाए। जिससे किसी प्रकार की अनहोनी न हो।










Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

7 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ धराये तहसीलदार, आवेदक से नामांतरण के लिये मांग रहे थे रिश्वत ! Tehsildar caught red handed taking bribe of Rs 7 thousand, was demanding bribe from the applicant for name transfer!

फ्रीज में मिली महिला की लाश संबंधी सनसनीख़ेज़ अंधे क़त्ल का 10 घंटे में पर्दाफ़ाश, 5 साल लिव इन में रहने के बाद घोंट दिया पिंकी का गला ! 10 माह से रखा था फ्रिज में महिला का शव !