मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के द्वितीय चरण का विधायक ने किया शुभारंभ !



देवास - 10 मई से 31 मई 2023 तक मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के द्वितीय चरण का शुभारंभ विधायक श्रीमंत गायत्री राजे पवार के द्वारा महापौर श्रीमती गीता अग्रवाल, सभापति रवि जैन, विधायक प्रतिनिधि श्री दुर्गेश अग्रवाल के साथ नगर निगम बैठक हाल मे किया गया। विधायक ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिह चौहान की इस महत्वकांक्षी योजना मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान का उद्देश्य है कि इस जनकल्याणकारी योजना से कोई भी पात्र हितग्राही वंचित न रहे। विधायक श्रीमंत पवार ने कहा कि शासन की 67 प्रकार की जनकल्याणकारी योजना के अन्तर्गत नगर निगम से संबंधित योजनाओ के सफल क्रियान्वयन हेतु निगम द्वारा वार्डवार शिविर लगाये जावेगें। जिसमे निगम से संबंधित योजनाओ का लाभ हितग्राहियो को प्राप्त होगा। विधायक ने वार्ड पार्षदो से भी कहा कि वे अपने वार्ड क्षेत्र के पात्र हितग्राहियो को शासन की जनकल्याणकारी योजनाओ का लाभ दिलाने हेतु अपने वार्ड क्षेत्र के शिविरो मे अधिकारियो से सम्पर्क कर योजनाओ का लाभ दिलाने मे अपनी भूमिका निभायें। मुख्यमंत्री जनसेवा योजना के अन्तर्गत निगम संबंधि जनकल्याणकारी योजनओ की विस्तृत रूपे से जानकारी आयुक्त विशालसिह चौहान के द्वारा देते हुये बताया कि अभियान के तहत 67 सेवायें जो आम नागरिको को प्रदत्त करना है इस हेतु वार्ड की जनता को वार्ड मे ही योजना का लाभ दिये जाने हेतु वार्डवार शिविर 16 मई से अयोजित किये जावेगें जिसमे निगम के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहकर प्राप्त आवेदनो का निराकरण करेगें। इस अवसर पर विधायक श्रीमंत पवार, महापौर श्रीमती अग्रवाल, सभापति श्री जैन, विधायक प्रतिनिधि श्री अग्रवाल के द्वारा निगम संबंधि जनकल्याणकारी योजना के लाभान्वित हितग्रहियो को  प्रमाण पत्र भी प्रदान किये गये। इस अवसर पर निगम लोक निर्माण समिती अध्यक्ष गणेश पटेल, स्वास्थ्य समिती अध्यक्ष धर्मेन्रदसिह बैस, शहरी गरीबी उपशमन समिती अध्यक्ष शीतल गेहलोत, योजना एवं सूचना प्रोद्योगिकी समिती अध्यक्ष रामदयाल यादव, पार्षद आलोक साहू, बाली घोसी, अजय पडियार, राहूल दायमा, रितु सवनेर, दिव्या नितीन आहूजा, पार्षद प्रतिनिधि रामचरण पटेल, निलेश वर्मा, प्रवीण वर्मा, विकास जाट, राज वर्मा, उपायुक्त लोकेन्द्रसिह सोलंकी, उपायुक्त वित्त पुनित शुक्ला, कार्यपालन यंत्री नागेश वर्मा, सहायक यंत्री जगदीश वर्मा, इंदुप्रभा भारती, मुशाहीद हन्फी, दिलीप गर्ग आदि सहित निगम अधिकारी जनप्रतिनिधि व आम नागरिकगण उपस्थित रहे।




Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

होटल कर्मचारी ने दिया ईमानदारी का परिचय, लोटाया पैसों और गहनों से भरा बैग

सज्जन वर्मा के बाद देवास से मनोज परमार का नाम पैनल में