महारानी पुष्पमाला राजे पवार शास.क.महा. की जनभागीदारी समिति सदस्यों की घोषणा !
देवास। महारानी पुष्पमाला राजे पवार शासकीय कन्या महाविद्यालय की जनभागीदारी समिति सदस्यों की घोषणा अध्यक्ष श्रीमती मनोरमा सोलंकी द्वारा की गई। श्री सोलंकी ने समिति सदस्यों की घोषणा करते हुए सचिव डॉ. शोभा सुद्रास, विधायक प्रतिनिधि विशाल शिंदे, उच्च शिक्षा उत्पाद प्रतिनिधि अनिल सिकरवार, हेमंत वर्मा, सामाजिक कार्यकर्ता प्रतिनिधि सीमा यादव, रजनी जोशी, विपिन रघुवंशी, जितेन्द्र राठौड़, राजकुमार ठाकुर, बंटी शर्मा, उद्योग प्रतिनिधि अशोक खंडेलिया,
ऋषि सोनी, व्यापारी स्थानीय संस्था प्रतिनिधि अमिताभ शुक्ला, विशाल जैन, द्वारका मंत्री, दानदाताओं के प्रतिनिधि मंजू भोमिया, अरूणा सोनी, विजेन्द्र उपाध्याय, रवि वशिष्ठ, कृषक प्रतिनिधि राहुल पटेल, पोषक शाखा प्रतिनिधि महेन्द्र व्यास, भरत व्यास, अमित जोशी, अभिभावक प्रतिनिधि वीणा महाजन, पूर्व छात्रा प्रतिनिधि स्वाति नामदेव, कृतिका मालवीय, पिछड़ा वर्ग प्रतिनिधि अर्जुन वर्मा, विजय गहलोत, अनुसूचित जाति प्रतिनिधि विक्रम धिंगान, सुमित भरोसिया, अनुसूचित जनजाति प्रतिनिधिा रवि बाथम, प्रभारी डॉ. भारत सिंह गोयल, प्राध्यापक सदस्य डॉ. अनिता भाना, डॉ. उज्जवला बाबर, डॉ. लोकेश जरवाल को मनोनीत किया गया। उक्त जानकारी योगेन्द्र सिंह कावल ने दी।
इसे भी पढ़े - बाल संरक्षण पर दो दिवसीय कार्यशाला का हुआ आयोजन !
इसे भी पढ़े - फुटकर व्यापारियों से मुख्यमंत्री ने किया संवाद : भोपाल से आयोजित कार्यक्रम का हुआ सीधा प्रसारण!
इसे भी पढ़े - माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा रिजल्ट घोषित किए गए : हर्षिता जितेंद्र राजपूत ने कक्षा दसवीं में 89.2% अंक अर्जित किए !
Comments
Post a Comment