तेज रफ्तार में आ रही बाइक ने टक्कर मारी : युवक की मौत !
जबलपुर - शहर के मझगाँव के पास दो बाइको में भिडंत हो गई। जिसकी वजह से बाइक पर सवार युवक की मौत हो गई। इस हादसे के बाद शनिवार को मृतक के शव को पोस्ट मार्टम करवाया गया। वाही हादसे के आरोपित बाइक सवार पा र प्रकरण दर्ज करन लिया है। मझगवां पुलिस के कहा कि गाँव बिजैया निवासी कमलेश गौड़ अपनी बाइक से शुक्रवार को रात को घर जा रहा था। वह मझगवां बायपास के पास पंहुचा था कि सामने से आ रही बाइक पर युवक ने कमलेश की बाइक में टक्कर मार दी। इस हादसे में कमलेश बाइक से नीछे गिर गया और घायल हो गया। वाही आरोपित अपनी बाइक लेकर वहा से भाग गया। घायल हुवे युवक के परिजनो को सुचना मिली जिसके बाद सुचना मिलने के बाद कमलेश का भाई व परिजन मौके पर पहुचे। घायल अवस्था में ही युवक को तत्काल शासकीय अस्पताल मझगवां ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। अस्पताल से मौत की सूचना पुलिस को दी गई जिसके बाद शनिवार को मृतक का पोस्टमार्टम कराया गया और शव स्वजनों को सौंप दिया गया। वहीं पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
इस खबर को पढ़े - समय पर अस्पताल पहुंचकर हिन्द फौज सैनिक ने किया रक्तदान !
Comments
Post a Comment