अतिक्रमण कर बना लिए मकान, निकासी बंद होने से बारिश का पानी घूस रहा घरों में !

पीड़ित ग्रामीण जन पहुंचे जनसुनवाई में, कलेक्टर से लगाई गुहार, हो चुका है काफी नुकसान



देवास। शासकीय भूमि पर कुछ लोगों ने अतिक्रमण कर मकान बनाकर रहने से बारीश के पानी की निकासी बंद होने एवं गंदा पानी घरों में घूसने से परेशान होकर ग्राम सिरोल्या के ग्रामीण जन मंगलवार को जनसुनवाई पहुंचे और कलेक्टर को आवेदन देकर शीघ्र निराकरण की मांग की। पीड़ित ग्रामीण गोविंद, विष्णु, कैलाश, सुभाष, सुरेश, रितेश ठाकोर ने अपनी शिकायत में बताया कि हम सभी गायत्री नगर ग्राम सिरोल्या में रहते है। हमारे घरो के पानी की निकासी बारीश के समय रोड के किनारे होती थी, जिससे पानी आसानी से बहकर निकल जाया करता था। गांव के भागीरथ, हरी, पवन एवं घनश्याम ने शासकीय भूमि पर अतिक्रमण करते हुए सडक़ के किनारे मकानो का निर्माण कर लिया है, जिसके कारण रोड के किनारे निर्मित बारिश के पानी की निकासी पुरी तरह से बंद हो गई। बारीश के पानी की निकासी नही होने के कारण पानी हमारे घरों में घूस रहा है, जिससे हमारे घरों में भरा अनाज व आवश्यक वस्तु गिली होकर खराब हो रही है। जिससे हम ग्रामीणों को काफी नुकसान भी हो रहा है। बारीश के साथ अन्य दिनों में यह स्थिति निर्मित होती रहती है। कई बार अतिक्रमणकारियों को पानी की निकासी के लिए उचित व्यवस्था करने को कहा गया, लेकिन सुनने को तैयार नही है। स्थानीय तहसीलदार से भी शिकायत की गई, लेकिन अब तक उचित कार्यवाही उनके द्वारा नही की गई। ग्रामीणों ने मांग की है कि हम काफी समय से इस समस्या से परेशान है। इन लोगों का अतिक्रमण हटाया जाए या फिर बारीश के पानी की निकासी की उचित व्यवस्था करवाई जाए।




Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

होटल कर्मचारी ने दिया ईमानदारी का परिचय, लोटाया पैसों और गहनों से भरा बैग

सज्जन वर्मा के बाद देवास से मनोज परमार का नाम पैनल में